यूआईटी में उमड़ा जनाक्रोश का सैलाब,पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
आईरा समाचार बीकानेर,बीकानेर । राज्य सरकार की ओर से चलाये गये प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे बनाने में नाकाम नगर विकास न्यास के खिलाफ मंगलवार को जनाक्रोश का सैलाब उमड़ पड़ा और हजारों की तादाद में आक्रोशित लोगों की भीड़ बेकाबू होकर नगर विकास न्यास में घुस गई,इससे न्यास कार्यालय में हडक़ंप सा मचा गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा । जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती के लोग पिछले लंबे समय से पट्टे बनाने और कॉलोनी की समस्याओं का समाधान कराने के लिये न्यास अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे,लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में मंगलवार को हजारों की तादाद में इकठ्ठा हुए कॉलोनी के लोगों ने न्यास कार्यालय में हल्ला बोल दिया,इनमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल थी। जनाक्रोश के सैलाब को देख कर नगर विकास न्यास अधिकारियों और कार्मिकों के पसीने छूट गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद जन सैलाब को नियंत्रित किया । इसके बाद कांग्रेस पार्षद जावेद पडि़हार,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चेतना डोटासरा,कांग्रेस नेता विक्की चड्ढा,पार्षद शिवशंकर बिस्सा और अब्दूल सत्तार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गये और नगर विकास न्यास प्रशासन से आक्रोशित लोगों की समस्याओं का समाधान को लेकर बातचीत की। उठ रही थी आक्रोश की लपटें जानकारी में रहे कि नगर विकास न्यास में पिछले काफी समय से निष्क्रियता के हालात बने हुए है,आम लोगों के काम होना तो दूर उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है। ऐसे में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के लिये पहुंचे सर्वोदय बस्ती के लोगों में नगर विकास न्यास प्रशासन के खिलाफ आक्रोश की चिंगारियां भडक़ रही थी। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि न्यास प्रशासन ने जरूरतमंद और गरीब लोगों के कब्जे तोड़ दिए लेकिन पट्टे बनाने के लिये न्यास प्रशासन की आंख नहीं खुल रही है।