बीकानेर,वी आर फाउंडेशन संस्थान द्वारा पौधारोपण
वी आर फाउंडेशन संस्थान द्वारा पौधारोपण
आईरा समाचार बीकानेर, बीकानेर। वी आर फाउंडेशन संस्थान की नेशनल प्रेसिडेंट और फाउंडर अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार व्यास कॉलोनी ग्रामीण हाट में पौधारोपण किए गया ।अर्चना सक्सेना ने सोमवार को बताया कि हरियाली अमावस्या पर हमारी संस्था हर वर्ष में बहुत बार जगह-जगह पौधारोपण करती है आने वाली पीढ़ियों कोभी यही संदेश जाता है कि सभी जगह जगह पौधे लगाकर ग्लोबल वार्मिंग को कम करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखें इस कार्यक्रम में अर्चना जी सक्सेना विजय मुंगिया ,चित्रा वर्मा, किरण शर्मा ,सरस्वती भार्गव, पल्लवी रतावा ,द्रोपती सुथार,अंकिता गोमबर , राजेश गहलोत, आनंद पारीक, सुनील भाटी ,और अशोक प्रजापत उपस्थित रहे ग्रामीण हाट के सत्यनारायण जी ने पौधे लगाने में संस्था को सहयोग किया।