बीकानेर में चोरों ने पुलिस को थका रखा है, बाड़े में घुस कर बकरे बकरिया पिकअप में डाल ले गये चोर
आईरा वार्ता बीकानेर। जिले के बज्जू इलाके में सोमवार की रात के अंधेरे में अज्ञात चोर एक पशु पालक के बाड़े से पंद्रह बकरे और पांच बकरियां पिकअप गाड़ी में डाल ले गये। पीडि़त पशु पालक मनफूला राम नायक निवासी कोलासर पश्चिम ने इस घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात करीब साढे दस बजे अज्ञात लोग पिकअप गाड़ी लेकर उसके खेत के बाड़े घुस गए थे। इन लोगों ने वहां से पंद्रह बकरे और पांच बकरियां उठाई अपनी पिकअप में डालकर गाड़ी भगा ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके के पशु पालकों को अब अपने पशुओं के चोरी होने की चिंता सताने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में इक्का दुक्का पशु चोरी होने की घटनाएं तो पिछले कई दिनों से हो रही है,लेकिन इस बार अज्ञात चोर एक साथ बीस पशु चोरी कर ले गये। सीआई बज्जू भूप सिंह ने बताया कि पशु चोरों का सुराग लगाने के लिये मुखबिरों को सक्रिय किया गया है,जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा।