बीकानेर,रानी बाजार पीएनबी ब्रांच में जमा हुए जाली नोट,आरबीआई में डिटेन हुए
आईरा समाचार बीकानेर। रानी बाजार की पंजाब नेशनल बैंक में जमा हुए नकली नोट आरबीआई जयपुर में डिटेन हुए है। इस मामले को लेकर आरबीआई की ओर से जयपुर के गांधी नगर थाने में दर्ज कराई गई जीरों नंबरी एफआईआर कोटगेट थाने में भेजी गई है। बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक की रानी बाजार ब्रांच से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजे गए पुराने नोटों में कई नकली और फर्जी नोट बरामद हुए हैं। दो अलग-अलग बंडल में सात-सात नोट फर्जी पाए गए हैं। आरबीआई की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा ने एफआईआर में कहा है कि बीकानेर के रानी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ओर से भेजे गए गंदे और पुराने नोट में सौ रुपए के सात नकली नोट संदिग्ध मिले थे। कोटगेट थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसआई राजेन्द्र कुमार ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।