कांग्रेस की टीम राजस्थान में बीकानेर शहर (सिटी )के एक भी नेता को नहीं मिली जगह
कांग्रेस की टीम राजस्थान में बीकानेर शहर के एक भी नेता को नहीं मिली जगह,
आईरा समाचार इक़बाल खान,बीकानेर। चुनावों से पहले अपनी टीम को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी की टीम में बीकानेर के करीब दर्जनभर नेताओं को शामिल कर अपने सियासी समीकरण मजबूत किये है।
लेकिन चर्चा इस बात को लेकर है कि प्रदेश कांग्रेस की नयी टीम के बीकानेर शहर के एक भी नेता को शामिल नहीं किया गया है। नयी नियुक्तियों में जिला देहात कांग्रेस की कमान उर्जावान नेता बिशनाराम सियाग को सौंपी गई है,इससे पार्टी के युवाओं में उत्साह की लहर है। इनके अलावा सक्रिय कांग्रेस नेता जिया उर रहमान आरिफ को प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनाया गया है। जबकि पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है। वहीं शिवलाल गोदारा, रामनिवास कूकणा व मकबूल बलोच को प्रदेश सचिव बनाया गया है । राजस्थान कांग्रेस की नई टीम में बीकानेर के पांच नेता प्रदेश पदाधिकारी बनाए गए हैं लेकिन इसमें बीकानेर शहर के किसी नेता को शामिल नहीं किया गया है। यहां पहले से बने प्रदेश सचिव गजेन्द्रसिंह सांखला का हटा दिया गया है। जिया उर रहमान पहले से सचिव थे जिन्हें प्रमोट कर महासचिव बना दिया गया है। ऐसे में शहर से कोई नया पदाधिकारी नहीं लिया गया है। सभी पदाधिकारी देहात कांग्रेस के हैं।