सभी सरकारों ने कोटगेट एवं सांखला रेलवे फाटकों की समस्या समाधान के नाम पर अभी तक लॉलीपॉप दिया, अख्तर भाई आईरा न्यूज बीकानेर
आईरा समाचार बीकानेर। सभी सरकारों ने अभी तक बीकानेर शहर की जनता को कोटगेट रेलवे फाटक और सांखला रेलवे फाटक समस्या के समाधान के नाम पर लॉलीपॉप दिया है।मंगलवार को लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्था के द्वारा इसी मुद्दे के समस्या समाधान को लेकर संस्था के मशहूर चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी, मुकेश जोशी (साचीहार) ने अनोखा और कलात्मक प्रदर्शन किया। जिसमें शहर के एम. एम. ग्रांउड से शुरू होकर गोकुल सर्किल,नत्थूसर गेट के बाहर बारह गुवाड़ चौक, तेलीवाड़ा और कोटगेट रेलवे फाटक के पास तक के सड़क मार्ग पर निकल रहे राहगीर जनता को समस्या समाधान के नाम पर किस तरह से सरकारों ने पहले लॉलीपॉप दिया जिस पर चित्र बनाकर और पहले के अखबारों में समस्या समाधान के नाम पर छपे विभिन्न समाचार पत्रों में सरकारों की वायदों की खबरों के दिये लॉलीपॉप को प्रोजेक्ट के माध्यम से समझाया । इस पर जनता ने प्रोजेक्ट का भरपूर समर्थन करते हुए रूचि भी दिखाई। इस अवसर पर विजय शंकर गहलोत, कर्मचारी नेता महेश व्यास, सतीश किराडू सहित आदि लोग मौजूद रहे। लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्था द्वारा कोटगेट मार्ग पर रेलवे फाटकों की समस्या को लेकर जनता को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारों के द्वारा दिये गए लॉलीपॉप की ओर ध्यान आकर्षित किया।)