Logo

खाजूवाला गैंगरेप प्रकरण और कांग्रेस नेताओं की उदासीनता के चलते बीकानेर देहात महासचिव सीताराम नायक ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।

बीकानेर खाजूवाला (रामलाल लावा) खाजूवाला गैगरेप प्रकरण और कांग्रेस सरकार के खाजूवाला के नेताऔं के रवैये से परेशान होकर बीकानेर कांग्रेस के ही देहात महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया।सीताराम नायक ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने  कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है ।यह इस्तीफा उन्होने देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत को भेजा है। सीताराम नायक ने आज एक प्रेस वार्ता कर खाजूवाला के विधायक गोविंदराम मेघवाल पर जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि खाजूवाला मे एक दलित युवती का दुष्कर्म होने के बाद उसकी हत्या कर दी जाती है। उस घटनाक्रम में दो पुलिसकर्मी लिप्त है।और वे पीड़ित परिवार को संवेदना जताने भी नहीं पहुंचे। उन्होने कहा कि वो एक दलित नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। नायक ने कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता इस संकट की घडी़ में पीडि़त परिवार के साथ खडा़ नजर नही आया। वाकई हैरान करने वाली बात रही। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चिट्टठे बिट्ठे है। उन्होंने भाजपा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने  स्थानीय भाजपा नये नेताओं को भेजकर राजनीति की। सीताराम नायक ने फिलहाल नई पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि समय आने पर ही विचार करूंगा। फिलहाल नयी पार्टी नहीं ज्वाइन कर रहा हूं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.