Logo

तपती गर्मी में लगातार 8वें दिन भी धरना जारी; जब तक टोलमुक्ति नही डटे रहेंगे किसान

तपती गर्मी में लगातार 8वें दिन भी धरना जारी; जब तक टोलमुक्ति नही डटे रहेंगे किसान
आईरा समाचार लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति द्वारा टोल नाके पर दिए जा रहा धरना 8वें दिन भी जारी रहा । भीषण गर्मी और इसमें संघर्ष कर रहे किसान ग्रामीण पूरे आत्मविश्वास से भरे हैं, समिति से जुड़े युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि प्रशासन के सभी स्तर पर संबंधित समस्या से अवगत कराया जा चुका है.. आश्वासन से आशा तो बंधी है परंतु प्रशासन ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा न ले और जल्द ही कार्यवाही कर स्थानीय क्षेत्र के लिए टोल कर मुक्त करे।समिति की नियमित बैठक में तय हुआ की आगामी दिनों में सामूहिक रूप से दबाव बनाकर क्षेत्र टोल मुक्त की कार्यवाही पर जोर देंगे पदाधिकारी ने जानकारी दी की श्री डूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीणों का खेती बाड़ी ,कृषि मंडी,सब्जी मंडी पशुओं के लिए चारा आदि आवश्यकता हेतु रोज ही टोल से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में लगातार टोल वसूली ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ और कष्ट दाई बनती जा रही है।इसलिए 20 किलोमीटर दायरे के लिए टोल ग्रामीणों के लिए फ्री किया जाए ।टोल नाके के 20 किलोमीटर दायरे में ग्रामीण टोल वसूली से परेशान हैं श्री डूंगरगढ़ उपखंड तक पहुंचने के लिए यह आम रास्ता है पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन करने पर टोल प्रबंधक व समिति के बीच समझौता हुआ था जिस पर टोल प्रबंधक द्वारा 20 किलोमीटर दायरे मे शुल्क लेना बंद कर दिया था परंतु वर्तमान में पुनः टोल प्रबंधक द्वारा यह शुल्क लिया जा रहा है जो कि असंगत है अन्याय पूर्ण है। आमजन की परेशानी को समझते हुए जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा ग्रामीण आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं आज धरने पर लखासर से महेंद्र सिंह तंवर, गौर्धन खिलेरी, सोहन महिया, तोलाराम जाखड़, काननाथ गोदारा, भंवरलाल स्वामी, कुनणाराम सारस्वत, डालुराम आंवला, पुर्णाराम भाट, श्रवण सारस्वत, गोपाल गोदारा, राम लाल, मुलचंद सारस्वत, मदन खिलेरी, ओमपाल सिंह, किशन दास स्वामी, शिवरतन सारस्वत आदी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.