Logo

बीकानेर खाजूवाला दलित लड़की का गैंग रेप के बाद हत्या सियासी तूल पकड़ता जा रहा मामला

आईरा न्यूज बीकानेर। राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल के विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला में गैंगरेप के बाद दलित छात्रा की हत्या के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। इस निर्मम कांड को लेकर भाजपा अक्रामकता के साथ कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है । गुरूवार को सीकर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने खाजूवाला कांड को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ऐसी घटना हमारे उत्तर प्रदेश में होती तो बुलडोजर चला गया होता। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक दलित समाज की बेटी के साथ रेप होता है और उसकी हत्या कर दी जाती है। वह बेटी 15 दिन से पुलिस से शिकायत कर रही थी लेकिन पुलिस वालों ने उसकी कोई मदद नहीं की। इसी का कारण है की लडक़ी की हत्या हुई। नागर ने कहा कि मामले में पुलिस का रोल देखिए। मामले में जो आरोपी है वह सुरक्षित रूप से जयपुर में सरेंडर भी कर देता है। उन्होने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस राज में दलित सुरक्षित नहीं है । इससे पहले राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी खाजूवाला कांड को लेकर गहलोत सरकार की तल्ख लहजे में भत्र्सना कर चुके है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में दम तोड़ चुकी कानून व्यवस्था में खाजूवाला की घटना गहलोत सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा कलंक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.