Logo

बीकानेर,शांति एवं अहिंसा उपखंड स्तर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,

शांति एवं अहिंसा उपखंड स्तर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,

बीकानेर आईरा समाचार ,लुणकनसर 20 जून 2023 शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया आज के आयोजन के मुख्य अतिथि लुणकनसर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा रहे आयोजन की अध्यक्षता b.d.o. शीला देवी ने की और आयोजन का संचालन ओम आजाद ने किया
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ बीकानेर के संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में गांधी वासियों ने अपने अपने विचार रखे। शांति एवं अहिंसा के सह संयोजक मुमताज शेख ने कहा कि अगर महात्मा गांधी के बारे में लिखने और बोलने पर इंसान अपना जीवन पूरा कर दे फिर भी उनका बखान हम नहीं कर पाएंगे।
अनारदीन गौरी ने अपनी शेरो शायरी के अंदाज में गांधी जी की जीवन कथा सुनाइए इसी बीच शांति रामावत ने गांधीजी पर आधारित गीत सुनाया। सीबीओ रेवत राम परिहार ने गांधी जी की जीवनी साधारण बालक से लेकर महात्मा गांधी बनने तक का विस्तार से विवरण किया। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तम चरित्र के कारण की महात्मा गांधी कहा गया गांधीजी के विचार धारा सिर्फ पढ़ने या सुनने के लिए नहीं अपने विचारों में उतारने के लिए है इस बीच शेख नजाकत अली, नशीम मेव ने भी गांधीजी के बारे में अपने विचार रखे।
इस प्रकार रहा कार्यक्रम रात 8:00 से 9:00 तक गांधी दर्शन यात्रा का आयोजन उपखंड स्तरीय मुख्यालय पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक
प्रात 9:00 से 11:00 तक कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन एवं उपहार की व्यवस्था
11:00 बजे से 12:00 बजे तक गांधी दर्शन पर आधारित वक्तव्य
प्रात 12:00 से 1:00 तक गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याण योजनाओं की जानकारी देने हेतु समक्ष वक्ताओं द्वारा वक्तव्य
दोपहर 1:00 से 2:00 भोजन के पैकेट की व्यवस्था उसके बाद में शिवर का संपन्न किया इस बीच रजनी बिश्नोई रानू बानो राधा सुमन लता ब्रजा दिलीप बिश्नोई उपस्थित रहे शांति एवं अहिंसा उपखंड स्तर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

लुणकनसर 20 जून 2023
शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया आज के आयोजन के मुख्य अतिथि लुणकनसर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा रहे आयोजन की अध्यक्षता b.d.o. शीला देवी ने की और आयोजन का संचालन ओम आजाद ने किया
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ बीकानेर के संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में गांधी वासियों ने अपने अपने विचार रखे। शांति एवं अहिंसा के सह संयोजक मुमताज शेख ने कहा कि अगर महात्मा गांधी के बारे में लिखने और बोलने पर इंसान अपना जीवन पूरा कर दे फिर भी उनका बखान हम नहीं कर पाएंगे।
अनारदीन गौरी ने अपनी शेरो शायरी के अंदाज में गांधी जी की जीवन कथा सुनाइए इसी बीच शांति रामावत ने गांधीजी पर आधारित गीत सुनाया। सीबीओ रेवत राम परिहार ने गांधी जी की जीवनी साधारण बालक से लेकर महात्मा गांधी बनने तक का विस्तार से विवरण किया। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तम चरित्र के कारण की महात्मा गांधी कहा गया गांधीजी के विचार धारा सिर्फ पढ़ने या सुनने के लिए नहीं अपने विचारों में उतारने के लिए है इस बीच शेख नजाकत अली, नशीम मेव ने भी गांधीजी के बारे में अपने विचार रखे।
इस प्रकार रहा कार्यक्रम रात 8:00 से 9:00 तक गांधी दर्शन यात्रा का आयोजन उपखंड स्तरीय मुख्यालय पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक
प्रात 9:00 से 11:00 तक कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन एवं उपहार की व्यवस्था
11:00 बजे से 12:00 बजे तक गांधी दर्शन पर आधारित वक्तव्य
प्रात 12:00 से 1:00 तक गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याण योजनाओं की जानकारी देने हेतु समक्ष वक्ताओं द्वारा वक्तव्य
दोपहर 1:00 से 2:00 भोजन के पैकेट की व्यवस्था उसके बाद में शिवर का संपन्न किया इस बीच रजनी बिश्नोई रानू बानो राधा सुमन लता ब्रजा दिलीप बिश्नोई उपस्थित रहे। मुमताज शेख सह संयोजक शांति एवं अहिंसा बीकानेर से

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.