Logo

भाजपा जस्सूसर मंडल ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वितों के लाभार्थी कार्यक्रम में मन की बात का 102 वां एपिसोड सुना

भाजपा जस्सूसर मंडल ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वितों के लाभार्थी कार्यक्रम में मन की बात का 102 वां एपिसोड सुना।।
आज दिनांक 18 जून 2023 को भाजपा जस्सूसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में संत लाली माई बगीची शक्तिपीठ में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार के 9 वर्ष के उपलब्धियां एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन किया गया।।
लाभार्थियों के इस सम्मेलन में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 102 वां एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को रेडियो के माध्यम से सभी उपस्थित लाभार्थी एवं कार्यकर्ताओं ने सुना।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित कर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल के प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश आचार्य जी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस लाभार्थी सम्मेलन में
मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि राष्ट्रीय,प्रदेश, जिला संगठन के द्वारा दिशा निर्देश पर जस्सूसर मंडल ने केंद्र सरकार के 9 नौ साल बेमिसाल उपलब्धियां के प्रपत्र वितरण की एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वितों के साथ लाभार्थी कार्यक्रम छोटीकाशी बीकानेर के शक्तिपीठ संत लाली माई बगीची में तपस्विनी मातृशक्ति श्री धर्मा बाईसा के आशीर्वाद एवं सानिध्य में संपन्न हुआ।।
केंद्र सरकार ने अंतिम छोर के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए अंत्योदय ,अंत का उदय को आधार मानकर लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे आमजन लाभान्वित हुए जैसे उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, सुकन्या योजना ,प्रधानमंत्री बीमा योजना, देश को अखंडता में पिरोता भारतमाला सड़क परियोजना, भारतीय संस्कृति के धरोहर आध्यात्मिक केंद्र अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, आदि शंकराचार्य जी की भव्य मूर्ति केदारनाथ में स्थापित करना, काशी एवं उज्जैन के ज्योतिर्लिंगों का जीणोद्धार कर भव्यता प्रदान की गई। कोरोना कालखंड में सभी देशवासियों को कोविड-19 वैक्सीन 220 करोड़ डोज निशुल्क लगाई गई जिससे कोरोना महामारी भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में अपने पांव नहीं पसार सकी, जन धन योजना, गरीबों वंचितों का सम्मान, डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 5 करोड से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं। सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए 9304 से अधिक जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं स्वस्थ भारत मिशन के तहत 11.66 करोड़ शौचालय का निर्माण कराया गया। धारा 370 कश्मीर से हटाना ,भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बना, इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया। आदि अनेकों योजनाओं के लाभान्वित आज कार्यक्रम में उपस्थित रहे जस्सूसर मंडल घर घर जाकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नौ वर्ष के उपलब्धियां और लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वितों के घरों के साथ साथ आमजन के घर-घर जाकर प्रचार प्रचार करेंगे।।मंडल के प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश जी आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम सुनने के बाद केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल उपलब्धियां और लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन जस्सूसर मंडल में संपन्न हुआ है ।बड़ी संख्या में मातृशक्ति जिन्हें उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, जनधन खाते ,सुकन्या योजना सनातन धर्म के अयोध्या, काशी उज्जैन, केदारनाथ शक्तिपीठों का जीणोद्धार किया गया है जो अपने आप में बेमिसाल है इससे भारत देश में पर्यटन भी खूब बढा है और विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर भारत देश आगे बढ़ रहा है।।लाभार्थियों के कार्यक्रम के अंत में संत लाली माई बगीची की तपस्विनी श्री धर्मा बाईसा ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत देश की उन्नति और प्रगति, और संस्कृति पूरे विश्व में दसों दिशाओं में विख्यात हुई है।।
यहां पधारे हुए सभी लाभार्थियों को बहुत-बहुत आशीर्वाद है पूरे भारतवासी हमेशा कुशल मंगल रहे।।
मंडल के महामंत्री चोरू लाल सुथार आए हुए सभी लाभार्थियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
लाभार्थियों के इस सम्मेलन में उपस्थित मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य , जनसंघ नेता दाऊ लाल गहलोत,मंडल के महामंत्री खेतनाथ, चोरुलाल सुथार ,मंडल के उपाध्यक्ष भवानी प्रजापत, जुगल आचार्य ,प्रभु दयाल चौधरी ,अशोक सांखला, बलदेव स्वामी, मेघराज जनागल, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पूनमचंद पूनिया, रामसा गहलोत, विमल कुमार चौहान, राज गोपाल जोशी, मनीष भाटी, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भगवती स्वामी, उपाध्यक्ष शारदा सुथार, स्वरूपनारायण सारस्वत, मोहन राव, लाभार्थी तारा देवी, राधा देवी ,कमला देवी, राधा व्यास, गीता व्यास, गंगा देवी, केसर देवी, मुन्नी देवी, धापू देवी, गंगा देवी, पुष्पा देवी माली, बुला देवी, रामरक्षा ,रिद्धिमा चौहान सहित अनेकों उपस्थित रहे।।
जानकारी
एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा
अध्यक्ष जस्सूसर मंडल भाजपा
बीकानेर शहर
9413883064
9057502004

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.