Logo

मेरे समाज के प्यारे भाइयों बंधुओं सगे संबंधी वह प्यारे बच्चे सभी को पहले भी मैं जिन्होंने चुनाव में मेरे को वोट दिया वह सहयोग किया उसका फिर धन्यवाद देता हूं

मेरे समाज के प्यारे भाइयों बंधुओं सगे संबंधी वह प्यारे बच्चे सभी को पहले भी मैं जिन्होंने चुनाव में मेरे को वोट दिया वह सहयोग किया उसका फिर धन्यवाद देता हूं एक हफ्ते में जो घटनाएं हुई वह सब समाज के सामने हैं आज बड़ी आत्मा रो रही है कि मेरा समाज खंड खंड हो रहा है फिर दो भागों में बंट रहा है समाज के कई लोगों की जिद थी 11 तारीख को ही चुनाव होगा मैंने हमेशा समाज की बात रखी समाज के सहयोग से काम किया यह पहला काम था जिसमें मैंने कुछ लोगों की बात रखी मानी आज मैं उन लोगों का नाम नहीं लेना चाहता जिन्होंने हमेशा समाज का बंटवारा किया है और इसमें भी वह कामयाब हो गए समाज ऐसे आदमियों से बचके रहें कल 19,6, 2023 वार सोमवार को कैलाश डावर चुनाव सेक्रेटरी द्वारा स्वर्णकार भवन बीकानेर रानी बाजार सुबह 11:00 बजे ने आम मीटिंग बुलाई गई है वह मेरी सहमति से बुलाई है सभी भाई लोग जो चुनाव से संतुष्ट नहीं है जिन्होंने सबूत दिए कि चुनाव में धांधली हुई है सभी भाई लोग पधारे समाज एक परिवार होता है परिवार जब अलग-अलग दो धडो में बटता है उसकी ताकत व इज्जत दूसरों के सामने खत्म हो जाती है मेरे को बर्दाश्त नहीं मंजूर नहीं कोई अध्यक्ष बनकर खुश हो रहा है कुछ भाई बंद मेरे अध्यक्ष ना बनने से और धांधली से परेशान व नाखुश है मैं मानता हूं के समाज के साथ धोखा हुआ लेकिन हमें भूलना होगा हमें यह भी भूलना होगा कुछ लोगों द्वारा समाज में गंदगी की गई हमें समाज को एक रखना है उसके लिए अगर मुझे कोई भी बलिदान देना पड़े तो मैं समाज के लिए दूंगा लेकिन मेरी हर कोशिश यही होगी बीकानेर जिले का समाज एक हो इसमें आप मेरा सहयोग करें और कल की आम सभा में पधारे आम सभा को सफल बनाएं आम सभा में जो भी फैसला होता है मैं भी स्वीकार करूंगा आप भाई बंधु भी स्वीकार करें यह अध्यक्ष की लालसा मुझे नहीं है किसी भाई को है तो उसको मंजूर मुझे तो मेरे समाज को भाई बंधुओं को साथ लेकर चलना है चलूंगा उनके दुख दर्द में सहयोग करना है करूंगा इतना मेरे पर विश्वास रखें और धैर्य से काम ले और कल की आम सभा में अपने विचार रखे उसके साथ जो भी त्रुटि आ रही है जिसके पास भी सबूत है चुनाव में धांधली हुई है वह बताएं निष्पक्ष कैसे बताएं लेकिन समाज को एक रखना है यही मेरा कहना है मैं समाज का दुख समझता हूं लेकिन मेरी भावना को समझते हुए कल की मीटिंग में जो भी फैसला हो मैं मंजूर करूं तो आप भी मंजूर करके अपने काम धंधे लगे और अपने परिवार के प्रति ध्यान दें आपका
हुकुमचंद कांटा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.