पुलिस ने जमींदोज किया अपराधी का मकान लूणकरणसर में हिस्ट्रीशीटर दानिया का मकान ढहाया
आईरा समाचार बीकानेर। अपराधियों के खिलाफ एक्शन में आई बीकानेर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए लूणकरणसर थाने के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे दानाराम उर्फ दानिया जाट का मकान ढहा दिया। यह मकान दानाराम के पिता जगदीश जाट का था। दानाराम उर्फ दानिया के खिलाफ कुल दस मामले अलग अलग थानों में दर्ज है। इसमें लूणकरणसर में फिरौती का एक मामला दर्ज है। जबकि बीकानेर के गंगा शहर और एक अन्य थाने में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है, तीन अपराधिक मामलों में दानाराम फरार है। पुलिस प्रशासन ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर इस मकाने को अवैध मानते हुए ढहाया है। पुलिस के ऑपरेशन वज्र के तहत हुई इस कार्यवाही के दौरान प्रशासन और पुलिस अफसर दो बुलडोजर और चार थानों का पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और दानाराम का मकान खाली करवा कर उसे बुलडोजर से रौंद दिया । करीब एक घंटे तक चली इस कार्यवाही के दौरान एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा,सीओ लूणकरणसर नोपाराम भाकर ,तहसीलदार रामनाथ शर्मा, एसएचओं लूणकरणसर चंद्रजीत सिंह समेत कालू, जामसर और महाजन थाना प्रभारी भी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे । हिस्ट्रीशीटर का मकान ढहाए जाने की इस कार्यवाही को देखने के लिये मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
-सुरक्षा बंदोबश्तों के मामले में बरता पूरा एतिहात
लूणकरणसर के वार्ड नंबर दो में स्थित दानाराम उर्फ दानिया के मकान को ढहाने पहुंचे प्रशासन और पुलिस के काफिले को देखकर मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। लोगों को लगा कि वार्ड में अतिक्रमणों और अवैध कब्जों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही होने वाली है । इस दौरान टीम के अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि कार्यवाही सिर्फ दानाराम उर्फ दानिया के मकान को तोड़ा जायेगा।
मकान पर बुलडोजर चलाने से पहले पुलिस सुरक्षा बंदोबश्तो के लिहाज से इलाके को अपनी घेराबंदी में ले लिया। मकान में जगदीश जाट और उसके परिवार के लोगों को बाहर निकाल कर मकान का सामान भी खाली करवा लिया गया और चंद ही मिनटों में बुलडोजर से मकान को तबाह कर दिया । पुलिस ने कार्यवाही वीडियोग्राफी करवाई करवाने के साथ मौका रिपोर्ट भी तैयार की ।
तहलसीदार ने कहा अवैध,बिजली कटवाकर तोड़ा मकान
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभी तीन दिन पहले ही दानाराम उर्फ दानिया जाट के मकान को चिन्हित कर जिला कलक्टर को जांच कराने का आग्रह किया था,कलक्टर की रिपोर्ट पर तहसीलदार रामनाथ शर्मा ने मकान को अवैध मानते हुए अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। कार्यवाही टीम में शामिल अधिकारियों ने मकान को खाली करवाने के बाद खुद मुआयना किया। इसके बाद मकान की बिजली कटवा दी और दो बुलडोजरों से मकान को ढहा कर मलबे में तब्दी कर दिया।
बीकानेर पुलिस अपराधियों की संपति पर शिकंजा कसेगी _पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम का कहना है कि यह कार्रवाई प्रशासन व पुलिस की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। अपराधियों और माफियाओं की संपत्ति अटैच की जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों और माफियाओं की संपतियों को ढहाने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जानकारी में रहे कि शनिवार से शुरू हुई कार्यवाही की इस मुहिम के तहत नया शहर इलाके के हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा के मकान पर बुलडोजर चलाया गया था।_
बीकानेर जिले में अगला नंबर किसका
अपराधियों की कमर तोडऩे के लिये चलाये गये पुलिस के एक्शन बुलडोजर के तहत जिले में अब तक हुई तोडफ़ोड़ की दो कार्यवाहियों के बाद अपराध जगत में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं आमलोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि अगला नंबर कौनसे अपराधी के मकान का है।
वहीं प्रभावशाली अपराधी अपने मकानों को पुलिस के बुलडोजर से बचाने के लिये सियासी आकाओं से दबाव डलवा रहे है । पुलिस सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में जिले के कुख्यात अपराधी शामिल है,जिनकी संपतियों को अटैच किया जा रहा है।
https://shuru.page.link/igQr8DmbLufCWwQMA