बीकानेर श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला में महाप्रसादी लापसी कार्यक्रम का आयोजन देवकिशन चांडक,
श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला में महाप्रसादी लापसी कार्यक्रम का आयोजन – देवकिशन चांडक
आईरा समाचार बीकानेर। शनिवार को गौ सेवक देवकिशन चांडक देवश्री ने बताया कि आज बीकानेर शहर जिला भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने अपनी माता की याद में पूगल रोड़ मार्ग स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला में महाप्रसादी लापसी का भोज गौमाताओ के लिए बनाकर अपने हाथों व गौ भक्तो के हाथों से खिलाने के लिए सेवा का कार्यक्रम आयोजन किया। इस अवसर पर नित्यानंद पारीक, श्याम सुंदर सोनी(जल सेवक), एडवोकेट श्याम सुंदर चौधरी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मघाराम नाई,भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी,रतन लाल बिहाणी, राजकुमार मोदी, दीपक मोदी, जेठमल शर्मा (सुशील स्टूडियो), नंदकिशोर चांडक, श्याम सुंदर चांडक, अंकित चांडक, रामलाल अग्रवाल, गोगी बन्ना, मोहन लाल पूनिया, अशोक सारस्वत, खोपड़ी महाराज सहित सैंकड़ों गौभक्त उनके के साथ मौजूद रहे।