Logo

बरसों से युवाओं की लंबित मांग शहीद भगत सिंह स्टेडियम ,लूणकरणसर में होंगे ऐतिहासिक कार्य विधायक सुमित गोदारा ने किया 60 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास,

आईरा समाचार लूणकरणसर विधानसभा में लूणकरणसर कस्बे की बरसों से युवाओं की लंबित मांग शहीद भगत सिंह स्टेडियम लूणकरणसर में अब ऐतिहासिक कार्य होंगे, विधायक सुमित गोदारा ने 60 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया ।विधायक सुमित गोदारा ने बताया की लूणकरणसर कस्बे में शहीद भगत सिंह स्टेडियम की लंबे अरसे से युवाओं की मांग थी तथा युवाओं से चुनाव में वादा भी किया था कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम को अच्छा विकसित करेंगे । युवाओं के लिए खेल मैदान व बुजुर्गों के लिए भ्रमण पथ इत्यादि कार्य भगत सिंह स्टेडियम में कराए जाएंगे । विधायक गोदारा ने बताया कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में विधायक निधि व प्रधान मद से निम्न कार्यो का शिलान्यास किया ।
(1) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भर्मण पथ का निर्माण कार्य : – 19.55 लाख रुपये ।
(2) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मिट्टी भराई का कार्य :- 4.95 लाख
(3) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 400 मीटर रनिंग ट्रेक का कार्य :- 4.95 लाख
(4) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आमजन के बैठने हेतु बेंच का कार्य :- 1 लाख
(5) शहीद भगत सिंह स्टेडियम के मुख्य द्वार के पास रिवाल्विंग गेट व पार्किंग इंटरलॉक टाइल्स का कार्य :- 2 लाख
(6) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ओपन जिम का कार्य :- 3.50 लाख
(7) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में झूले लगाने का कार्य :- 3.50 लाख
(8) शहीद भगत सिंह स्टेडियम के चारदीवारी का निर्माण कार्य :- 20 लाख रुपये ।
विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि सभी कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। जिससे युवाओं का सपना साकार होगा तथा बुजुर्गों के लिए भी भर्मण पथ व बच्चों के लिए भी शहीद भगत सिंह स्टेडियम का एक नया रूप होगा ।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है विधायक निधि का पैसा ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में कक्षा कक्ष व गांव में खेल मैदान के लिए लगे, जिससे गांवो में भी युवाओ व बच्चों का शारीरिक विकास हो तथा खेल गतिविधियां भी बढ़ सके ।
नापासर में भी खेल स्टेडियम में 55 लाख के कार्य हो चुके हैं । जिससे आज नापासर में युवाओं व बुजुर्गों की स्टेडियम में भीड़ रहती है , इसी तर्ज पर शेरपुरा, सहजरासर, नाथवाना राजासर उर्फ करणीसर आदि गांवो में खेल मैदान बनकर तैयार हो चुके हैं जो युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ावा मिल सके ।
कार्यक्रम में प्रधान श्री कानाराम गोदारा ,उपप्रधान प्रतिनिधि श्री कैलाश सारस्वत ,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सावंत राम जी पचार ,श्री उम्मेद सिंह जी शेखावत ,श्री जयचंद जी भूरा ,श्री श्याम जी पारीक ,मंडल अध्यक्ष श्री मालदास स्वामी ,जिला परिषद प्रतिनिधि श्री राजू धतरवाल ,श्री राजुदास स्वामी ,पंचायत समिति सदस्य श्री गोपालनाथ ,श्री हुकमाराम मेघवाल ,श्री जितेन्द्र गोदारा ,श्री राहुल पारीक ,श्री हनुमान बैद,श्री राकेश तातेड ,श्री गणेश गौरीशरिया ,श्री चंद्रमोहन कुम्हार आदि पदाधिकारी व कस्बे वासी मौजूद थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.