बीकानेर एक शाम पांच फनकारों के नाम नीरज के. पवन ने कलाकारों के साथ सुर मिलाए
एक शाम पांच फनकारों के नाम नीरज के. पवन ने कलाकारों के साथ सुर मिलाए
आईरा समाचार ,बीकानेर। शुक्रवार की शाम को अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें बीकानेर के जाने -माने गायक कलाकार एम. रफीक कादरी ने अकेले हैं चले आओ जहां हो, अनवर अजमेरी ने चल अकेला चल अकेला, ललित मोहन शर्मा ने आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे ,अहमद हारुन कादरी ने आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले ,ख्वाजा हसन कादरी ने चला जाता हूं किसी की धुन में , पुरानी हिंदी फिल्मों के पार्श्वगायक मोहम्मद रफी ,किशोर कुमार एवं मुकेश के गाए गीत प्रस्तुत किए, इस अवसर पर फीमेल सिंगर गोपीका सोनी व लता मलघट ने गीत पेश किए। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने हेमंत कुमार का गाया हुआ गीत तुम पुकार लो व सचिव नगर विकास न्यास यशपाल आहूजा ने पल पल दिल के पास व सिराजू दिन खोखर ने चेहरे पर गिरी जुल्फें सुनाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया । कार्यक्रम संयोजक एम रफीक कादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ,अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन ओम प्रकाश ,पूर्व महापौर व पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, कांग्रेस नेता मिर्ज़ा हैदर बैग , समाजसेवी एनडी रंगा व समाज सेवी सिराजुद्दीन खोखर का साफा माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।विशिष्ट अतिथि संगीत प्रेमी रामदेव अग्रवाल, नेमीचंद गहलोत, मोहम्मद सदीक चौहान, रहमत अली, अब्दुल वाहिद प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज थे। इस अवसर पर महबूब रंगरेज, मोहम्मद मूसा ,अकरम नागोरी, इमरान लोदी ,मदन खत्री, कैलाश खरखोदिया ,एम आर कुकरेजा एवं मोहम्मद हुसैन डार सहित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।