दिनेश मूंदड़ा के जन्मदिन पर गौशाला में महा प्रसादी कार्यक्रम का हुआ आयोजन-नित्यानंद पारीक
आईरा समाचार बीकानेर। गौसेवक नित्यानंद पारीक ने जानकारी देते बताया कि आज दिनांक 6/6/20-23 मंगलवार की सुबह समय 10 बजे से पूगल रोड़ मार्ग स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरापोल गोशाला में दिनेश मूंदड़ा पुत्र मदन मूंदड़ा के जन्मदिन के अवसर पर उनके परिवार द्वारा गायो के लिए महाप्रसादी का कार्यक्रम गौसेवक देवकिशन चांडक देवश्री के नेतृत्व में रखा । गौशाला में मौजूद सैकड़ों गौसेवकों ने लापसी की प्रसादी बनाकर गायों को अपने हाथों से खिलाई। यह कार्यक्रम अभी गौशाला में निरंतर प्रभु श्री कृष्ण की कृपा से हो रहे है , इस पुनीत कार्य मे गो भक्त सेकड़ो की संख्या में पहुंच कर गायों की प्रशादी में हाथ बट्टा रहे है ,देवकिशन चांडक ( देव श्री ) की प्रेरणा से रोज इस पुनीत सेवा कार्य में नित नए गो भक्त जुड़ कर भागीदार बन कर गो सेवा कर गाय की सेवा में योगदान दे रहे है ।