Logo

मैढ़ स्वर्णकार समाज के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अब मैदान में पांच दावेदारों के बीच मुकाबला

मनीष लांबा का प्रचार के दौरान हुआ भव्य स्वागत ,

मैढ़ स्वर्णकार समाज के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अब मैदान में पांच दावेदारों के बीच मुकाबला 

आईरा अख्तर भाई बीकानेर,बीकानेर। रविवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र, रामपुरिया मौहल्ला, जेलरोड तीन थम्बा मार्ग,नया कुआं गणगौर पार्क मार्ग के पास मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मनीष लांबा का समाज के लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान जगह-जगह स्वागत किया। इस संबंध में मुरलीधर मौसूण ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अध्यक्ष पद के दावेदार  मनीष लांबा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नया कुआं गणगौर पार्क मार्ग स्थित प्रचार के दौरान कहा कि मेढ स्वर्णकार समाज के इतिहास में प्रथम बार चुनाव द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष का चयन किया जा रहा है। जिसमें आप हमारे समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कर वोट प्रतिशत बढ़ाएं और सरकार को हमारे समाज की संख्या को बताएं।

इसी के साथ मनीष लांबा ने शिक्षा में पिछड़ते हुए श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की दशा को लेकर कहा कि आज हमारा मेढ़ स्वर्णकार क्षत्रिय समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। यदि में आप लोगों के सहयोग से अध्यक्ष बना तो फिर समाज में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए में समाज के लिए विधालय और एक कॉलेज की खुलवाने की व्यवस्था करवाऊंगा और समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ के नाम पर जल्द ही राज्य सरकार के सहयोग से बीकानेर शहर के एक स्थान विशेष पर महाराजा अजमीढ़ जी की मूर्ति स्थापित करवाई जाएगी। और बीकानेर में समाज का बड़ा सामुदायिक भवन बनाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर चुनाव प्रचार के दौरान मुरलीधर मौसूण, मेघराज मौसूण,जीतू बीकानेरी, राधेश्याम मौसूण, तुलसी राम मौसूण, किसनलाल मौसूण,ज्योति प्रकाश जोड़ा, राकेश कुमार मौसूण, सुंदर लाल मौसूण,मदन गोपाल लावट, कुन्दन मौसूण, प्रकाश कुकरा, मनोज कुमार देवाल, जितेन्द्र डावर,किसन लाल मांडण, कन्हैया लाल मौसूण सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज के चुनाव 11 जून काे हाेने हैं। अध्यक्ष पद के लिए लाेकतांत्रिक तरीके से पहली बार हाे रहे चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 30 मई थी, जिसमें पहले आठ जनाें ने दावेदारी जताई थी। दाे जून को नामांकन वापसी का समय सीमा समाप्त हाेने के बाद तीन जनाें ने अपनी दावेदारी वापस ली । अब मैदान में पांच उम्मीदवार रह गए हैं। शुक्रवार शाम काे चुनाव कार्यकारिणी समिति की ओर से उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। चुनाव कार्यकारिणी समिति के सचिव कैलाश डांवर ने बताया कि जेठमल साेनी, करणी दान और कुंदन साेनी ने अपनी दावेदारी वापस ली।अब चुनाव में पांच दावेदार रहे हैं। इनमें मनीष लांबा, हुक्मचंद कांटा, जुगल साेनी, धीरज साेनी और धर्मेंद्र शामिल है। शाम काे इन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। इसमें मनीष काे त्रिशुल, हुक्मचंद काे शेर, जुगल काे इंजन, धीरज काे कुर्सी और धर्मेंद्र काे शंख दिया गया है। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वालाें की भी चुनाव कार्यालय में उपस्थित रही। अब तक 12 हजार से अधिक नाम जुड़ चुके हैं। शनिवार काे मतदाता सूची काे रानी बाजार मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में अंतिम रूप दिया गया। रविवार काे सभी को फाइनल सूची उपलब्ध करवाई थी गई है ।इस बार महिलाओं को भी चुनाव में शामिल होने का अवसर दिया गया है। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए वादे कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियाें ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। रविवार को प्रत्याशी मनीष लांबा ने क्षेत्र के लाेगाें से मिलकर उन्हें चुनाव में अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्हाेंने चुनाव के लिए एक ही बूथ केंद्र की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.