क्रिकेट प्रतियोगिता का दुसरा दिन रोमांचक हुआ मुकाबला , स्वरूपदेसर टीम को रणजीत पूरा टीम ने 12 रन से हराया
आईरा समाचार श्री कोलायत । स्वर्गीय एडवोकेट हुकमाराम मेघवाल की द्वितीय पुण्य तिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन लगातार तीन मैच खेले गए । ट्रस्ट के संरक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल ने खिलाङियो से परिचय करके खेल का शुभारंभ करवाया । इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष देवकी मेघवाल, सचिव गोरधन राम मेघवाल, मोहन लाल ढाल , छगनाराम राम मेघवाल सहित ट्रस्ट पदाधिकारी रहे ।प्रतियोगिता का पहला मैच कपिल किंग कोलायत वर्सेज बरसिहसर के मध्य हुआ । कपिल किंग कोलायत 12 रन से विजय रही । इसमे मैन आफ दा मैच सुरेन्द्रs बिश्नोई रहे इस मैच के दौरान उद्घाटन छगनलाल प्रजापत और सुन्दर लाल कांटिया ने किया ।
द्वितीय मैच बाला और देशनोक के बीच खेला गया देशनोक टीम 25 रन से विजेता रही। इसमे मैन ऑफ दा मैच देवी दान चारण रहे । इस मैच के दौरान उद्घाटन प्रेम कुमार IAS और सहीराम पलाना खिलाडी निशा रावलोत,रहे ।शनिवार को तीसरा मैच स्वरूपदेसर और रणजीतपुरा के बीच खेला गया। रणजीत पुरा टीम 24 रन से विजय रही ! मैन आफ दा मैच अनिल दयाल रहे ।तीसरे मैच का उद्घाटन करणाराम संरपच प्रतिनिधि , और राजुराम रणजीतपुरा पुर्व पंचायत समिति सदस्य ने किया । आए हुए अतिथियो ने स्वर्गीय एडवोकेट हुकमाराम मेघवाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए । एवम उन्हे याद किया !इस दौरान मुख्य संरक्षक ट्रस्ट तेजा राम मेघवाल ने भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित , भाजपा नेता महावीर सिंह चारण, पुर्व प्रधान छैलु सिंह शेखावत और करणाराम संरपच प्रतिनिधि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।इस दौरान सवर्गीय हुकमाराम के नन्हे बालक जयदेव, प्रदीप और भतीजे अमन ने हुकमाराम को पुष्प अर्पित किए।इस दौरान आए हुए अतिथियो मे भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित भाजपा नेता महावीर सिंह चारण, छैलु सिंह शेखावत, जिला महामंत्री मोहन लाल ढाल , छगनाराम नया गांव, चैनसिंह राजपुरोहित भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, बिरजू प्यारे , कैलाश बिश्नोई, खींया राम सैन , छगन लाल प्रजापत, राम रतन सियाग , एडवोकेट गोवर्धन राम ,पुर्व संरपच प्रतिनिधि स्वरूपदेसर सवाई सिंह राजपुरोहित, अशोक चानी, जेठा राम पंवार ,जयराम ढाल,करणाराम नया गांव , भंवर सियाना, राजेंद्र साध, रामचंद्र आचार्य, पिकु माली , चोरूराम खाखुसर, भंवर बिश्नोई, सुरजा राम ढाल , आदि मौजूद रहे ।