कानून मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर अर्जुनराम मेघवाल जी का गिरिराज सिंह चारण के नेतृत्व में वार्ड10- तिलकनगर कार्यकर्ताओं व टीम गिरिराज सिंह चारण द्वारा भव्य स्वागत-अभिनंदन
कानून मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर अर्जुनराम मेघवाल जी का गिरिराज सिंह चारण के नेतृत्व में वार्ड10- तिलकनगर कार्यकर्ताओं व टीम गिरिराज सिंह चारण द्वारा भव्य स्वागत-अभिनंदन
आईरा इक़बाल समाचार बीकानेर। केंद्रीय संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को कानून, न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर मंगलवार को गिरिराज सिंह चारण तिलकनगर के नेतृत्व में जाट छत्रवास के सामने जयपुर रोड पर अर्जुनराम मेघवाल का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर चारण व सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओंं ने अर्जुनराम जी को फूलों की माला पहनाकर कानून मंत्री बनने की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चारण ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री की जिम्मेदारी देकर बीकानेर सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बीकानेरवासियों में भी प्रसन्नता की लहर है। चारण ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल के कानून मंत्री बनने से बीकानेर में अधिवक्ताओं की लंबे समय से हाईकोर्ट बैच की मांग भी पूरी होने की आशा जगी है। चारण ने अर्जुनराम जी को कानून मंत्री बनाने पर केन्द्र सरकार का आभार भी जताया। इस मौके पर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अभिनंदन के लिए सभी वार्ड वासियों का आभार जताया।कार्यक्रम मे अभिनंदन करने के लिए त्रिलोक राम, मदनसिंह, जीवनराम, रामफल, तंवरसिंह, सहदेव सिंह वीरेंद्र सिंह शक्ति सिंह जी कुलदीप,पवनकुमार,कुन्दन गोपाल जी रतनू,कुंदनजी जांदू,धनपतसिंह,खूम दानजी भवानी दान जी भरत जी सोनी अवधेश दान जी सुनील जी गजेंद्र दान जी रतनू विकास जी नरेश दान जी मास्टर सहदेव दान जी उज्जवल ओंकार सिंह जी मोरखाना भरत दान जी खिड़िया मुकेश जी बिट्टू सरदार सिंह हंसराज पदमाराम जी,गणेश सिंह ने व रावबीकाजी नगर,अशोकनगर, द्वारकापुरी, श्रवणजयन्ति आदि से आये सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किय