Logo

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया क़ानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया क़ानून मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल का स्वागत
लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में

आईरा समाचार लूणकरणसर विधानसभा से गुसाईसर गांव में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानून मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल का पहली बार बीकानेर पधारने पर स्वागत किया । सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जनों व पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया ।विधायक सुमित गोदारा ने कानून मंत्री श्री अर्जुन जी मेघवाल का स्वागत करते हुए CRIF से सड़क निर्माण बम्बलू – राणीसर- शेरेरा -हेमेरा – राजेरा – खारड़ा – सहजरासर – कालू तक 60 किमी सड़क (7 मीटर चौड़ी )के निर्माण की मांग की । जिससे आवगमन में आसपास के ग्रामीणों को लाभ मिल सके तथा आवागमन में सुविधा हो सके ।जिस पर कानून मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल ने कहा कि इस सड़क का निर्माण जल्द स्वीकृत कराएगे जिससे ग्रामीणजनों को लाभ मिल सके साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल ने गुसाईसर गांव के स्कूल में दो कक्षा – कक्षो की घोषणा की ।लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के साथ लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ,उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, बीकानेर पंचायत समिति के उप प्रधान राजकुमार कस्वा, बीकानेर पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत , धर्माराम मुण्ड, अर्जुन मेघवाल, लूणकरणसर पंचायत समिति सदस्य भियाराम मेघवाल, राहुल पारीक,जितेन्द्र गोदारा, हुकमाराम मेघवाल, संजय कडवासरा जिला परिसद सदस्य राजू धतरवाल, धर्मपाल ज्याणी, राजुदास स्वामी ,देहात जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद ,रामसर सरपंच महेंद्र कस्वा,उपसरपंच जैसाराम पटीर , मुण्डसर सरपंच चतराराम, तेजरासर सरपंच जगदीश जाखड़, कतरियासर सरपंच प्रतिनिधि सुरजाराम ज्याणी, उपसरपंच केशुनाथ सिद्ध ,हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा, बेलासर सरपंच दीपाराम नायक,खियेरा सरपंच प्रतिनिधि गोरधन भादू,उपसरपंच तुलछाराम मेघवाल ,बड़ेरण सरपंच मुरारी बेनिवाल, सहनीवाला सरपंच सुभाष कडवासरा,रांवासर सरपंच बिशननाथ सिद्ध ,रामबाग सरपंच प्रतिनिधि नेतराम गोदारा , मंडल अध्यक्ष रुणिया बड़ा बास रामनिवास खीचड़, कालू मंडल से राधाकिशन पारीक , धिरेरा मंडल गंगाराम मेघवाल, किसान मोर्चा से रामनिवास कंस्वा, मंडल अध्यक्ष शिवसिंह राजपूत ,नापासर मंडल बजरंज झंवर ,गोपी सोनी , लूणकरणसर मंडल से रामदयाल बिश्नोई , महावीर गाट आदि भाजपा कार्यकर्ता , वॉलपेपर अधिकारी व ग्रामीण जन मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.