Logo

बीकानेर अपराधियो का हौसला बुलंद,बेटे को पीटने आये युवकों ने बुजुर्ग की कर दी हत्या

आईरा समाचार बीकानेर। नजदीकी गांव रिडमलसर सिपाहियान में सोमवार की देर रात हुई खूनी वारदात में बेटे के दोस्तो ने एक बुजुर्ग को इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिडमलसर सिपाहियान निवासी ६५ वर्षीय शमसुदीन जोईया के लडक़े कप्तान खां का अपने तीन दोस्तों अभिषेक, कैलाश और अफरोज के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और तीनों ने मिलकर कप्तान पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके से अपनी कप्तान खां अपनी जान बचाकर घर भाग गया। तभी तीनों जने पीछा करते हुए उसके घर आ गये। देर रात को घर के बाहर शोर शराबा सुनकर कप्तान खां के पिता शमसुदीन बाहर आये तो तीनों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि हमलेबाजी में गंभीर चोट लगने के कारण शमसुदीन की मौत हो गई। देर रात हुई इस वारदात के बाद गांव में सनसनी सी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। सूचना मिलने पर पहुंची व्यास कॉलोनी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में भिजवा दिया। मंगलवार सुबह सीओ सदर शालिनी बजाज और सीआई व्यास कॉलोनी महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे,जांच के लिये एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने इस वारदात को लेकर तीनो आरोपियों अभिषेक,कैलाश ओर अफरोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हे राउंड अप कर लिया है।
-बीच बचाव कर रहे थे शमसुदीन वारदात की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि आपस में झगड़े के बाद जब कप्तान खां भाग कर अपने घर में आ तक पीछा करते पहुंचे तीनों आरोपियों ने उसे घर से बाहर निकाल लिया,इस दौरान उसके पिता शमसुदीन ने बीच बचाव किया तो तीनों जनों ने उन पर घातक हमला कर दिया,जिससे उनकी मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.