राज्य सूचना आयोग ने नगर निगम आयुक्त को 26.06.2023 को पेश होने का जारी किया नोटिस
राज्य सूचना आयोग ने नगर निगम आयुक्त को 26.06.2023 को पेश होने का जारी किया नोटिस ।
आईरा समाचार बीकानेर – आरटीआई कार्यकर्ता एन डी कादरी ने बताया कि राज्य सूचना आयोग जयपुर ने नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर 26.06.2023 को 11:00 बजे कोर्ट नंबर चार में पेश होने को कहा । इस बाबत का एक पत्र मय सूचना आयोग के नोटिस के आयुक्त को अवगत करवाते हुए इसकी प्रति राज्य सूचना को भी दी गई है।ऐसा सूचना उपलब्ध नहीं करवाने का मामला है।नूरानी मस्जिद निवासी एन डी कादरी ने लोक सूचना अधिकारी आयुक्त नगर निगम बीकानेर से 30.12.2023 को नगर निगम में अनियमितता, अधिकारियों की मिली भगत से हो रहे भ्रष्टाचार आदि को उजागर करने के लिए जनहित में जरूरी सूचना मांगी गई थी । जिसके नहीं मिलने पर प्रथम अपील अधिकारी महापौर महोदया से 30.01.2023 को सूचना उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया , समय अवधि बीत जाने के बाद भी सूचना नहीं पर राज्य सूचना आयोग जयपुर से द्वितीय अपील कर सूचना दिलवाने का अनुरोध किया पर राज्य सूचना आयोग ने नोटिस क्रमांक:- RIC/BIKN/A/2023/104219 दिनांक – 04.05.2023 जारी कर अपीलार्थी एन डी कादरी को सूचना रजिस्टर्ड डाक से उपलब्ध करवाने को कहा था इसकी भी समय अवधि बीत जाने के बाद भी निगम द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं करवाना पुख्ता सबूत बनता है। की जिससे संबंधित जानकारी मांगी गई है। वहां भ्रष्टाचार हुआ है। और होता है। आज आयुक्त नगर निगम को सुनवाई की तिथि 26.06.2023 को 11:00 बजे कोर्ट नंबर चार में पेश होना ही होगा ।