बीकानेर,भाजपा जूनागढ़ मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका गुर्जर बैठक में हुई शामिल
भाजपा जूनागढ़ मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका गुर्जर बैठक में हुई शामिल
आईरा समाचार बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी जूनागढ़ मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को गांधीनगर स्थित पार्टी के संभाग कार्यालय में मंडल अध्यक्ष अजय खत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर प्रवास पर पधारी राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक श्रीमती अलका गुर्जर उपस्थित रहीं ।
बैठक में जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, मंडल प्रभारी अविनाश जोशी, जिला महामंत्री नरेश नायक, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार इत्यादि मंचस्थ पदाधिकारियों के साथ मंडल पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चा अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ ।मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक और उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है और मोदी जी द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों और जनकल्याणकारी उपलब्धियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है।