नई दिल्ली SC पहुंचा संसद देश के बने नए संसद भवन का उद्घाटन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
SC पहुंचा संसद भारत के बने नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट..
आईरा समाचार नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा कराए जाने का निर्देश लोक सभा सचिवालय और भारत सरकार को देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है वकील सीआर जया सुकिन की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि संसद भवन उद्घाटन समारोह से राष्ट्रपति को अलग रखना भारतीय संविधान का उल्लंघन है। ऐसा कर भारत सरकार द्वारा संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है।
याचिका में कहा गया है कि संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है जो राष्ट्रपति और लोक सभा और राज्य सभा इन दोनों सदनों के साथ मिल कर बनतीं है। राष्ट्रपति के पास ही किसी भी सदन को बुलाने और सत्रावसान करने की शक्ति है। इतना ही नहीं सांसद या लोकसभा को भंग करने की भी शक्ति भी उनके पास ही है।