आईरा वार्ता न्यूज नेटवर्क अख्तर भाई,,
बीकानेर। बीकानेर में अलग ही तरह की राजनीति चल रही है। भाजपा व कांग्रेस दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कोई मौका नहीं छोड़ रही है। उदाहरण के तौर पर बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय के आगे हटाए गए अतिक्रमण को ही ले लें। वैसे देखें तो यह मुद्दा रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ है। किंतु नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। ऐसे में अब इस मुद्दे ने राजनीति तूल पकड़ लिया है। पहले अतिक्रमण हटाने से पीडि़त व प्रभावित लोग अकाल राहत एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल से मिले। जहां उन्होंने इनको रोजी-रोटी इसी प्रकार से चलते रहने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह भाटी के नेतृत्व में टाइगर ठेला यूनियन के बैनर तले अतिक्रमण से हटाने से पीडि़त व प्रभावित लोग संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिले। बताया जा रहा है कि पवन ने उनको पीबीएम के आगे ठेला व रेहड़ी लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। ऐसे में इन लोगों ने मंत्री मेघवाल व संभागीय आयुक्त पवन का आभार जताया है।