बीकानेर,कार्यक्रम में भिड़ गये दो कांग्रेसी नेता, फोटो शूट पर आगे पीछे खड़े होने को लेकर,
कार्यक्रम में भिड़ गये दो कांग्रेसी नेता।
आईरा समाचार बीकानेर । शहर के सियासी हल्कों में बुधवार को उस समय हलचल मच गई जब शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला के आतिथ्य में आयेाजित हज कल्चर सेंटर के लोकापर्ण कार्यक्रम में बीकानेर शहर कांगे्रस के दो नेता आपस में भिडऩे के लिये तैयार हो गये और उनके बीच हाथापाई होने की नौबत आ गई । इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर माहौल शंात कराया । जानकारी के अनुसार शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला,हज कमेटी के चैयरमेन अमीन कागजी और वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानूखान बुधवार को संभाग मुख्याल पर बनने जा रहे हज हाउस कल्चर सेंटर का लोकापर्ण करने पहुंचे तो उनके साथ नेताओं की भीड़ में शामिल पूर्व न्यास चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद और प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान के बीच किसी मामूली सी बात को लेकर भिंड़त हो गई,इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ तु तु,मैं मैं करने लगे और नौबत हाथपाई तक पहुंच गई। ऐसे में मामला बिगड़ता देखकर मौके पर मौजूद नेताओं ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया।
–इसलिये चल रही है टकराहट
इस घटना की पड़ताल में सामने आया है कि इन दोनों के बीच पिछले काफी समय से टकराहट चल रही है,बीते दिनों पार्टी से जुड़े किसी विवादस्पद मामले को लेकर जिया उर रहमान ने हाजी मकसूद अहमद के खिलाफ पार्टी हाईकमान को शिकायत भेज दी थी । शिकायत में उन्होने हाजी मकसूद पर बीकानेर में कांग्रेसी मुसलमानों को पार्टी के खिलाफ लामबद्ध करने का आरोप लगाया था। इससे दोनो के बीच टकराहट तो पहले से ही चल रही थी,बुधवार को दोनों जने जब एक ही कार्यक्रम में पहुंचे तो मामला गरमा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीकानेर शहर कांग्रेस में माहौल खासा गरमाया हुआ है।।