Logo

बीकानेर चौखले के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग का आयोजन गुरुदेव तुलसी की 26वीं वार्षिक पुण्यतिथि (6 जून) के उपलक्ष में

आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर चौखले के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग का आयोजन गुरुदेव तुलसी की 26वीं वार्षिक पुण्यतिथि (6 जून) के उपलक्ष में।

आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, नैतिकता के शक्ति पीठ पर आशीर्वाद भवन में संस्थान के अध्यक्ष श्री हंसराज डागा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गंगाशहर बीकानेर चौखले के सभा संस्था के अधिकारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । आज की इस बैठक में चूरू, श्री डूंगरगढ़, देशनोक, सेरूणा, सूरतगढ़, कालू, लूणकरणसर, उदासर, रासीसर, बीकानेर आदि और भी अन्य क्षेत्रों से प्रतिनिधि शामिल हुए ।कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई । मंगलाचरण में धर्मेंद्र डाकलिया, सुशील पारख, करणीदान रांका ने अनुव्रत गीत ( नैतिकता की सुर सरिता में, जन जन मन पावन हो । संयममय जीवन हो ) का संगान किया ।उसके पश्चात संस्थान के अध्यक्ष श्री हंसराज डागा ने स्वागत भाषण दिया । आए हुए समस्त प्रतिनिधियों का संस्थान की तरफ से स्वागत अभिनंदन किया और संस्थान में चल रही गतिविधियों और अन्य अनेकानेक प्रकल्प की विस्तार से जानकारी रखी । और आगामी 6 जून को गुरुदेव तुलसी की 26 वीं वार्षिक पुण्यतिथि को श्रद्धा, भक्ति और समर्पण भाव के साथ विसर्जन दिवस के रूप में मनाने के अपने चिंतन को साझा किया । संस्थान के उपाध्यक्ष किशन बेद ने समाज के उदारमना लोगों से संस्थान के हित में संस्थान की गतिविधियों को मूर्त रूप देने की दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने का निवेदन किया । आज के कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य न्यासी श्री गणेश जी बोथरा ने गुरुदेव तुलसी को एक महान संत बताते हुए उनके वार्षिक पुण्यतिथि को पूरे भक्ति भाव के साथ मनाने का आह्वान किया । संस्था के मंत्री दीपक आंचलिया ने इस बैठक का कुशल संचालन करते हुए संस्थान की कई अन्य गतिविधियों का भी उल्लेख किया । आज के इस अवसर पर समाज के उदार मना लोगों का जिन्होंने संस्थान में अपना सहयोग अनुदान के रूप में प्रदान किया, उनका उल्लेख भी किया गया । आए हुए समस्त प्रतिनिधियों ने संस्थान की गतिविधियों को बारीकी से देखा और संतोष प्रकट किया । संस्थान में चल रहे उपासक साधना केंद्र के बारे में उपासक प्राध्यापक श्री निर्मल नवलखा ने भी अपने विचार रखे । अनिल रांका, पवन सेठिया, विनोद जी बाफना ने भी विचार रखे ।

आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में आस पास के क्षेत्रों सहित स्थानीय गंगाशहर, बीकानेर के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । मीडिया एवं प्रचार प्रसार विभाग आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान तुलसी धाम
गंगाशहर, बीकानेर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.