बीकानेर,संगीत इंसान के अलावा पशु-पक्षी व पौधों की रूह में भी बसता है :इकरामुद्दीन कोहरी
आईरा समाचार बीकानेर। सद्भावना संगीत कला केंद्र (समिति) द्वारा मदर डे पर रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में एक शाम गौसेवा, पशु, पक्षियों, पेड़ो के नाम,(नग्मा-ए- शकून मां तू महान है) संगीतमय संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सद्भावना संगीत कला केंद्र (समिति) के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा थे, अध्यक्षता पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने की। इस अवसर पर संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली (भाया महाराज), भाजपा नेता मधुरिमा सिंह सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता इकरामुद्दीन कोहरी ने सभी अतिथियों के साथ मंच पर शपथ लेते हुए कहा कि यह हमारी संस्था का सौभाग्य है कि यहां पर पशु, पक्षियों, जीव जंतु, पेड़ पौधों की देखभाल करने के लिए यह कार्यक्रम हुआ है,ओर संगीत इंसान की रूह में ही नहीं पशु-पक्षी और पौधों की रूह में भी बसता है। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत समिति के विवेकानंद आर्य, एडवोकेट तनवीर अली चौहान, शाकिर पठान,अमान अली कोहरी, भगवाना राम गहलोत, शाकिर हुसैन ने माला पहनाकर किया।
इस अवसर कलाकार रामकिशोर यादव, नवल दैय्या, वैष्णवी श्रीमाली, हेमलता तिवाड़ी, प्रियल श्रीमाली आदि कलाकारो ने अपने गीतो की प्रस्तुतियां दी।