बीकानेर,जैन स्कूल के पिछे सूनसान क्षेत्र में बने एक कमरे में युवक का अधजला शव मिला,पुलिस जांच में जुटी
जैन स्कूल के पिछे सूनसान क्षेत्र में बने एक कमरे में युवक का अधजला शव मिला,पुलिस जांच में जुटी।
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर शहर में एक बार फिर गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित एक कमरे में युवक का अधजला शव शनिवार को मिला । समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि शव दो-तीन दिन का पुराना नजर आ रहा है।शनिवार की सुबह राहगीर को कमरे से बदबू आने पर अन्दर जाकर देखा तो युवक का अधजला शव मिला। तुरंत इसकी इत्तिला पुलिस को दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थानान्तर्गत जैन स्कूल के पीछे सूनसान क्षेत्र में एक कमरे में यह शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर सबूत व साक्ष्य जुटाये है। पुलिस फिलहाल सभी ऐंगल से जांच-पड़ताल करने में जुटी थी। हाल फिलहाल असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार खादिम सोसायटी की मदद से शव को एम्बुलेंस से मोर्चरी में रखवाया गया है।