इस चिलचिलाती धूप में नहर बंदी के कारण आई पानी की किल्लत में पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से लगातार पानी के टैंकर से अस्पताल व गोचर में सेवा जारी,
आईरा समाचार बीकानेर इस प्रचंड गर्मी में नहर बंदी के दौरान पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से लगातार जल टेंकर सेवा पीबीएम अस्पताल गोचर भुमी मै समाज सेवी झुमर जी सोनी, मनमोहन सोनी, किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई , ऐडवोकेट बजरंग छींपा के प्रयासों से 26 मार्च 2023 से.आज तक लगातार जारी है समाज सेवी झुमर सोनी ने बताया की अब नहरबंदी के दौरान पानी की कटौती और तेज गर्मी का दौर जारी हो गया है अब रोज करीब 15 , 20 व 25 पानी टेंकर हर वर्ष की भांति रोज लगेगें यह सेवा निरंतर पिछले4वर्षों से नहरबंदी और प्रचंड गर्मी के दौरान जारी है और रहेगी मनमोहन सोनी से इस सेवा से जुडे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।