Logo

वरिष्ट नागरिक रामरतन चौरासिया सम्भागीय आयुक्त से की मुलाकात ननगर सेठ की उपाधि के बेटे रामरतन चौरासिया मिले सम्भागीय आयुक्त से ओर शहर की समस्याओं पर बातचीत की आयुक्त की।

वरिष्ट नागरिक  रामरतन चौरासिया सम्भागीय आयुक्त से की मुलाकात ननगर सेठ की उपाधि के बेटे रामरतन चौरासिया मिले सम्भागीय आयुक्त से ओर शहर की समस्याओं पर बातचीत की आयुक्त की।

सम्भागीय आयुक्त के कामो को देखते हुए वरिष्ट नागरिक रामरतन चौरासिया ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वरा करवाये कार्यो की सराहना की ओर साथ ही साथ कहा पेंशन जन्म मृत्यु के विभागों के कार्मिकों द्वरा कार्यो को प्रगति पर लाया जाए साथ ही साथ  कहा चौरासिया के घर मे कोमर्सियल  पानी कनेक्शन कर दिया उसे रेगुलर करे कोमर्सियल कनेक्शन करके 26000 रुपये चढ़ा दिए वो माफ करके घरेलू कनेक्शन का जो बिल बनता है वो लेवे ओर बिल ना भरने पर कोई भी आकर गलत शब्दो मे बात करता है वो गलत है चौरासिया ने कहा में वरिष्ट नागरिक हु बगैर पुछे घरेलू कनेक्शन को कोमर्सियल मेरे बगैर पूछे कर दिया इस बारे में जानकारी दी चौरासिया बोले में नगर सेठ का बेटा हु मेरे पिता को उपाधि मिली हुई थी में गरीब नही हु फिर भी सरकार को घरेलू कनेक्शन के जो भी मेरे रुपये बनते है वो में दूंगा इसके लिये सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन बोले की सरकार को नुकसान नही पहुंचाने वाले वरिष्ट नागरिकों को सल्यूट करता हु चौरासिया ने कहा सल्यूट तो में करता हु आपको ओर कहा हमारे शहर के भाग ऐसे जागे नीरज के पवन जैसे दबंग अधिकारी आये और किसी ईमानदार सुआये और विभागों के कार्मिकों को समय पर आना सिखाया सड़को पर रात्रि को भी स्वच्छ भारत अभियान चलाया ऐसे मेरे शहर का मालिक आया कार्मिकों को समय पर आना सिखाया मेरे शहर के अधिकारी निरज के पवन से चौरासिया ने साहित्यकार की तरह मिले और मुहावरे के रूप में संभागीय आयुक्त की वहाँ वाही भी की।तो सम्भागीय आयुक्त तो आयुक्त ने रामरतन चौरासिया से कहा आप अर्जी सम्बंधित जल विभाग को देकर कार्रवाई में लगा दे बाकी जांच में करवा लूंगा ओर साथ ही कहा अर्जी लिख कर एक मुझे भी ओर एक विभाग को दे देना जो फीस भरनी है नियमानुसार वो भरकर मुझे सूचना कर देवे आयुक्त चौरासिया से बोले आप चौरासी साल  के वरिष्ट नागरिक है आपको चढ़ने में उतरने में तकलीफ होती है आप तो अर्जी भिजवा देते में वैसे ही काम कर देता इसके बाद आयुक्त ने अपने निजी सहायक से जेल वेल टँकी से बात करके घरेलू कनेक्शन तुरन्त करने का बोला और ऐसे में आयुक्त नीरज के पवन बोले बाउजी आप फोन कर दिया करे या किसी भी के हाथ अर्जी भेज दिया करे चौरासिया बोले साहब आप आये तब कुछ काम होने शुरू हुये पहले ये कार्य नही होते थे न सुनवाई होती इस मौके पर चौरासिया ने नीरज के पवन को अपने निवास कोटगेट पर आने का भी न्योता दिया पवन बोले जरूर आऊँगा समय मिलेगा तब अब आप इस समस्या के लिए वापस मत आना आप वरिष्ट है और हमारे बड़े है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.