Logo

Bikaner,अंडरब्रिज बनने में रूकावट बर्दाश्त नहीं होगी-भदौरिया,ओम बन्ना सा धाम मंदिर के पुजारी सुरजाराम ने भी आगाह किया है कि कोटगेट और सांखला रेलवे क्रोसिंग पर बनने जा रहे अंडरब्रिजों के निर्माण में रूकावट पैदा करने वालों के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा।

अंडरब्रिज बनने में रूकावट बर्दाश्त नहीं होगी-भदौरिया।

आईरा समाचार बीकानेर। शहर में कोटगेट और सांखला रेलवे फाटकों की समस्या समाधान के लिये प्रस्तावित अंडरब्रिज के मामले को लेकर सावधान इण्डिया के संयोजक दिनेश सिंह भदौरिया ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि अगर प्रस्तावित दोनों अंडरब्रिज के निर्माण में किसी नेता या व्यापारी संगठनों ने अडग़ेबाजी लगाई तो बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि दोनों रेलवे फाटकों पर अब अंडरब्रिज की डीपीआर बन चुकी है,निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है। इसे लेकर व्यापारिक संगठनों से जुड़े कुछ व्यापारी विरोध दर्ज करवा रहे है,जो स्वीकार्य नहीं है। भदौरिया ने कहा कि सावधान इण्डिया के सामाजिक कार्यकर्ता दोनों रेलवे फाटकों पर बनने जा रहे अंडरब्रिजों के लिये हर संभव सहयोग के लिये तैयार है। उन्होने कहा कि बीकानेर शहरवासियों के लिये राहत की बात है कि सालों पुरानी समस्या का समाधान होने जा रहा है। यह जनहित का मामला है,अब अगर इस मामले में किसी नेता या संगठन ने रूकावट पैदा की तो सावधान इंडिया के सामाजिक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी दाव पर लगाने से भी नहीं चूकेगें। भदौरिया ने कहा कि दोनों रेलवे फाटकों पर बनने जा रहे अंडरब्रिजों को लेकर शहर के लोगों में उत्साह है मगर चंद स्वार्थी किस्म के लोग इसमें रूकावट डालने की मंशा रखते है,जो किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।  सावधान इंडिया के समर्थन में केईएम रोड़ युवा व्यापार मंडल के सचिव श्याम मोदी , कोयला गली के व्यापारी विजय शंकर गहलोत एवं बीकानेर ओम बन्ना सा धाम मंदिर के पुजारी सुरजाराम ने भी आगाह किया है कि कोटगेट और सांखला रेलवे क्रोसिंग पर बनने जा रहे अंडरब्रिजों के निर्माण में रूकावट पैदा करने वालों के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.