Bikaner,बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौभक्तों ने गौ माताओं के लिए डेढ़ क्विंटल लापसी का प्रसाद बनाया।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी पहुंचकर सेवा कार्य में किया सहयोग।
आईरा समाचार बीकानेर। शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पुगल रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला परिसर में गौ भक्त सोमनाथ अग्रवाल माजीसा आटा वालों के द्वारा देवकिशन चांडक (देवश्री) और उनकी टीम के नेतृत्व में डेढ़ क्विंटल लापसी की महाप्रसादी बनाकर गायों को खिलाई गई। इस अवसर पर देवकिशन चांडक देवश्री ने बताया कि दान पुण्य करने की हमारे हिन्दू सनातन धर्म में परपंरा रही है, साथ ही इस अवसर पर सहयोग के तौर पर पहुंचे बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी गौशाला परिसर में सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। संभागीय आयुक्त पवन ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि शहर भर में गौभक्त देवकिशन चांडक देवश्री और उनकी पूरी टीम की प्रेरणा से बीकानेर की गौशालाओं में सेवा करने वाले लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, इस अवसर पर उन्होंने गौ भक्त देवकिशन चांडक देवश्री के सहयोग से गौ माताओं के लिए अपने हाथों से लापसी का प्रसाद बनाकर खिलाया। मौके पर उन्होंने साथ में गौसेवक देवकिशन चांडक देवश्री और उनकी पूरी टीम की ऐसे सेवा के कार्यों के लिए प्रशंसा की।सेवा देने वालों भाजपा नेता राजकुमार मोदी, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, भाजपा नेता विजय उपाध्याय, दीपक मोदी, दिनेश सांखला, नरेश गोयल, नंदकिशोर चांडक, नारायण सोनी, श्याम सोनी, रमेश पारीक, नथमल पारीक, ललित खत्री सन्नी अग्रवाल एवं ललित पारीक सहित अनेक गौभक्तों ने प्रसादी वितरण में सेवाएं दी । संभागीय आयुक्त और गौभक्तों द्वारा गौमाताओ के लिए महाप्रसादी के तौर पर लापसी बनाई गई।