Bikaner,जमीअत उलमा का 2 दिवसीय हज प्रशिक्षण का पहला दिन मुकम्मल
जमीअत उलमा का 2 दिवसीय हज प्रशिक्षण का पहला दिन मुकम्मल।
आईरा समाचार अल्ताफ,बीकानेर। जमीअत उलमा-ए-हिन्द की शाखा बीकानेर की जानिब से खड़गावतों के मोहल्ले में स्थित मदरसा तालीमुल इस्लाम मे जारी 2 दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का पहला दिन मुकम्मल हुआ, जमीअत उलमा के बीकानेर महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद के मुताबिक मदरसा तालीमुल इस्लाम मे पहले दिन हज ट्रेनर के रूप में हाजी सैयद इंसाफ अली ने उमरा का मुकम्मल तरीक़ा सिखाया और समझाया,वहीं हाजी जमील मुग़ल ने हज के पाँच दिन जो इबादतें और अरकान किए जाते हैं उनके मुतअल्लिक़ तफसील से समझाया उसके अलावा हाजियों के सवालों का डिटेल से जवाब देकर उनको इत्मीनान दिलाया,मौलाना अ.रहीम साहब ने हज के फ़राइज़ और अरकान व वाजिबात समझाये साथ ही किन कामों की वजह से दम लागू होता है उनको समझाया,हाजी सैयद अख्तर अली ने औरतों को किन चीजों में एहतियात करना चाहिए वो समझाया, मौलाना इरशाद क़ासमी ने बताया कि कल दिनांक 07 मई रविवार को भी शिविर मदरसा तालीमुल इस्लाम मे सुबह 10:00 बजे से जारी रहेगा, इस मौक़े पर हाजी सैयद इरफान अली, अब्दुल अजीज मामा, अन्नू मामा,मौलाना अरशद,क़ारी शाहिद रशीदी,हाफिज अजमल हुसैन,हाफिज अ.रहमान, सैयद इमरान हाफिज वसीम आदि मौजूद थे।।