Logo

Bikaner,19 नवंबर से 27 नवंबर तक 108 कुंडीय महायज्ञ, श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होगा–महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज,

19 नवंबर से 27 नवंबर तक 108 कुंडीय महायज्ञ

आईरा समाचार बीकानेर। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होना निश्चित हुआ है। तुलसी पीठाधीश्वर, पद्मविभूषित जगद्गुरु  रामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होगा। उक्त आयोजन हेतु कैलाश धाम में शुक्रवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन महामंडलेश्वर  सरजूदासजी महाराज, जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, एमजीएसयू कुलपति डॉ. विनोद कुमार सिंह एवं नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
रामझरोखा कैलाशमधाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर  सरजूदासजी महाराज ने बताया कि परम पूज्य गुरु महाराज  रामदासजी महाराज के सान्निध्य में कैलाशधाम स्थित सियाराम बाबा की गौशाला में विश्व कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, एवं गौरक्षा हेतु उक्त कार्यक्रमों का आगाज 29 मई को भूमि पूजन, ध्वजारोहण एवं भजन संध्या के साथ किया जाएगा।

जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा ने विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीकानेर की धरा पर जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज जैसे संत का आना बीकानेरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह,  उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, जेठानन्द व्यास, भंवर पुरोहित, गोकुल जोशी, बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, बंशीलाल गहलोत ने सम्बोधित किया। इस दौरान रामदेव अग्रवाल, सुमेरमल दफ्तरी, दिलीप बांठिया, त्रिलोकी कल्ला, राधेश्याम अग्रवाल, कन्हैयालाल भाटी, राजकुमार किराडू, वीरेन्द्र आभानी, राजेंद्र गहलोत, राजेश आचार्य, नरेश पुरोहित, अशोक पंवार, दिनेश सांखला, चंदू भाटी, मन्नू जी चेतन चौधरी, दिशांत सोनी, गणेश गहलोत, आदूराम भाटी, ओम भाटी, रमेश भाटी, कमल, चंद्र गहलोत, शिखरचंद डागा, मेवासिंह, श्यामसुंदर राठी, मनु, धनराज गहलोत, प्रेम गहलोत, अर्जुन गहलोत एवं दीनदयाल गहलोत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिलन गहलोत ने

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.