बीकानेर प्रभारी एवं राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली के बीकानेर आगमन पर स्वागत सम्मान
आईरा समाचार@ इक़बाल खान बीकानेर,
राजीव यूथ
राहत कैंप शिविर के बीकानेर प्रभारी खानू खां बुधवाली का स्वागत व सम्मान
5 मई 2023 बीकानेर राजीव यूथ क्लब कार्यालय मैं आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र ए और बी ब्लॉक द्वारा राजस्थान सरकार की जनहित योजना मेहंगाई राहत कैंप के बीकानेर प्रभारी एवं राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली के बीकानेर आगमन पर स्वागत व सम्मान किया गया।
इस प्रोग्राम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैयालाल कल्ला ने की तथा विशेष अतिथि मकसूद अहमद, साजिद सुलेमानी,महेंद्र कल्ला,अता हुसैन कादरी थे ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागोरी व सुमित कोचर ने आए हुए सभी अतिथि गण तथा खानू खां बुधवाली का माला साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर खानू खान ने कहा महंगाई राहत कैंप पूरे देश में पहली बार राजस्थान में एक शानदार योजना है जिसमें सभी वर्गों को राहत पहुंचाने का कार्य किया और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जो वादे किए उन्हें पूरा करने का भरपूर प्रयास किया महंगाई राहत कैंप मैं जो जनता का उत्साह देखने को मिल रहा है और जो नतीजे सोशल मीडिया व मीडिया द्वारा सामने आ रहे हैं उससे इस सफल आयोजन के लिए जो मजदूर और गरीब जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं हम राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री का राज्य की जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.।मंच संचालन एडवोकेट असलम ने किया इस प्रोग्राम में कमरुद्दीन गुर्जर, विजय कुमार व्यास, अलीमुद्दीन जामी, ग्यास चौधरी, शिव उपाध्याय, पार्षद असलम,जयदीप जावा, यकीनुद्दीन डग्गा,मेहताब दमामी एमएच पप्पू, मास्टर मनसूर, एडवोकेट शमशाद,अनवर अजमेरी, मनोज गहलोत,मानक वाल्मीकि, हनुमान व्यास, कुंवर नियाज मोहम्मद, रईस अली,हरि प्रकाश वाल्मीकि,सोनू पठान, महबूब भोजावत, राजेश सोनी, हैदर मिर्जा, सलाउद्दीन,सौरभ पुरोहित,मुस्तकीम कलाकार, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अमान, मोहम्मद उस्मान, अब्दुल गनी, नवाज शरीफ,व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए