Logo

मजदूर कैसे मजदूरी करता है,सोचो जरा अपना खून पसीना एक करता है, मजदूर, हमारे नबी ने फरमाया मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी दे देनी चाहिए


आईरा समाचार बीकानेर मजदूर कैसे मजदूरी करता ह सोचो जरा अपना खून पसीना एक करता ह मजदूर
हमारे नबी ने फरमाया मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी दे देनी चाहिए भाधानियो की तलाई गोपेश्वर बस्ती में मजदूर दिवस पर सफाई आयोजन रखा गया सभागिया आयुक्त नीरज के पवन जिला अध्यक्ष यशपाल जी गहलोत पूर्व महापौर हाजी मकसूद जी सत्य प्रकाश आचार्य भीम महाराज dr मिर्जा हैदर बैग PCC सचिव हाजी जियाउर रहमान सोनू पठान सुधीश शर्मा जी, इंदर सिंह जी, शुशील यादव जी, विजंदर त्रिपाठी जी, राम मीना जी, गॉड साहब,आदि बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।






 



मजदूर हमारे समाज का वह तबका है जिस पर समस्त आर्थिक उन्नति टिकी हुई है, यह मानवीय श्रम का सबसे आदर्श उदाहरण है, वह सभी प्रकार के क्रियाकलापों की धुरी है, आज के मशीनी युग में भी उसकी महत्ता कम नहीं हुई है।



उद्योग, व्यापार,कृषि, भवन व अन्य निर्माण, पुल एवं सड़कों का निर्माण आदि समस्त क्रियाकलापों में मजदूरों के श्रम का योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण होता है,श्रम से जुड़े इंसानों के उत्सव दिवस “अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस” पर परिजन सहित आप सभी को अनंत शुभकामनाये इकरामुदीन लोहार बीकानेर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.