Logo

ओम बन्ना की 69 वें जन्मदिन के अवसर पर जागरण और भणडारे कार्यक्रम के बैनर का विमोचन

ओम बन्ना की 69 वें जन्मदिन के अवसर पर जागरण और भणडारे कार्यक्रम के बैनर का विमोचन.

https://shuru.page.link/F8Dwi8P7vViDLg526

आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर। बीकानेर ओम बन्ना सा सेवा समिति द्वारा राजस्थान के लोक देवता ओम बन्ना की 69 वें जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2023 गुरुवार रात्रि को होने वाले विशाल जागरण और 5 मई शुक्रवार को जन्मदिन के अवसर भण्डारे कार्यक्रम के सोमवार की शाम एमएन अस्पताल के सामने स्थित ओम बन्ना सा धाम परिसर में ओम बन्ना सेवा समिति द्वारा बैनर का विमोचन किया गया। समिति के अध्यक्ष सुरजाराम नायक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राजस्थानी भाषा के फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पूनम मोदी, समाजसेवी सुशील यादव और मनोज कुमार मोदी द्वारा बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रेम सिंह चांडी, देवेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार मोदी, राजेन्द्र सिंह, राहुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.