Logo

Bikaner,हज 2023 के चयनित हाजियों का पहला ट्रेनिंग कैम्प 04 मई को हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित होगा

हज 2023 के चयनित हाजियों का पहला ट्रेनिंग कैम्प 04 मई को हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित होगा

आईरा समाचार,बीकानेर – हज कमेटी कार्यालय में जिला हज कमेटी एवं हज वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त मीटिंग नौगजा पीर दरगाह में आयोजित की गई को संबोधित करते हुए प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार ने कहा पहला ट्रेनिंग कैम्प चार मई को हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमें जिसमें सेंट्रल हज कमेटी से ट्रेनिंग किये हज ट्रेनर जिले के हाजियों को हज के दौरान होने संबंधित जानकारी देंगे । हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार ने बताया कि जिले के सभी चयनित हाजियों को संबंधित सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी इस संबंध में सैयद बुल्लेशाह, मोहम्मद इक़बाल चौहान, मोहम्मद इस्माइल गोरी, सैयद अख्तर अली की एक कमेटी गठित की गई है। जो जिले के सभी हाजियों को ट्रेनिंग कैम्प में उपस्थित होने की जानकारी देंगे । हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी ने बताया कि हमने जिस प्रकार फार्म भरने, अग्रिम किस्त सहित पहली किस्त भरवाने में मदद की है उसी तरह एसबीआई शाखा बीछवाल से हाजियों को करेंसी चेंज करवानें में सहयोग करेंगे । सचिव यासीन खां लोदी ने संचालन करते हुए कहां कि जल्द ही दुसरी व अंतिम किस्त के लिए धोषणा होने व किस्त के चालान फार्म निकाल कर जमा करवाने का कार्य करना होगा। हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी व अनवर अजमेरी बताया कि सह संयोजक जमील मुगल, सह संयोजक अनवर अजमेरी, अंसार अली कोहरी, अजीज अहमद, हाजी नवाब अली कायमखानी, एडवोकेट याकिर खान पूगल, हाकम अली भाटी, एडवोकेट शमशाद अली एन डी कादरी, अब्दुल रहमान सिंधी, महबूब कोहरी, मोहम्मद अली भाटी, मोहम्मद हारून रोनी आदि ने भी संबोधित किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.