विधायक सिद्धि कुमारी का इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में तूफानी दौरा जगह जगह स्वागत से अभिभूत हुई विधायक
बीकानेर पूर्व विधानसभा मेरा परिवार, विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास करूंगी– सिद्धि कुमारी।
आईरा समाचार बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने आज इंद्रा कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रो में विकास कार्यों का अवलोकन किया क्षेत्र के विकास कार्यों और साफ सफाई को देख प्रसन्नता व्यक्त की ओर जगह जगह हुए स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत हुई.भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि आज विधायक सिद्धि कुमारी ने इंद्रा कॉलोनी पहुंचकर विधायक निधि से पार्षद कमल कंवर के द्वारा करवाए विकास कार्यों का अवलोकन किया जिसमे निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्य सड़के, नालिया और पार्को मे चल रहे कार्यों का अवलोकन कर प्रशंसा की। इस अवसर पर क्षेत्र के निवासियों से विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए जनसमस्याओं को जाना और वार्डवासियो को आगामी दिनों में विधायक निधि कोष से हर संभव कार्य करवाने का भरोसा दिलाया। सिद्धि कुमारी को अपने बीच देख माताओं,बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया और महिलाओं में सेल्फी लेने का क्रेज दिखाई दिया।इस अवसर पर हिम्मत सिंह गौड़, उम्मेदसिंह भाटी,श्रवण सिंह तंवर, रणवीरसिंह सांखला,सरवन सिंह खारा एड.रमेश पारीक,विक्रम सिंह बीका, राजू सिंह खारा, ओम जी पवार,रतन सिंह राठौड़, संदीप जी चोपड़ा, भूपेंद्र गेरा , रणजीत सिंह बेलासर प्रताप सिंह चलकोई, रणधीर सिंह बिका,मोहसिन, जाकिर सलीम सम्मा,एडवोकेट मेहंदी हसन, महावीर सिंह पुंदलसर, आनंद सिंह कक्कू,चैन सिंह,अख्तर अली, बुधराम बिश्नोई, जगदीश चारण, मास्टर महफूज़, शायरसिंह हाडला,गोविन्द सिंह राठौड़, महेंद्रसिंह राजवी, प्रेमसिंह किसनपुरा, कुंभाराम मेघवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे