खबर बीकानेर पटवारी ,गिरदावर, तहसीलदार रहे सामूहिक अवकाश पर सरकार को याद दिलाया वादा
बीकानेर,20 अप्रैल। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद एवं राजस्थान कानूनगो संघ, राजस्थान पटवार संघ की ओर से धरना व प्रर्दशन किया ।इस दौरान राजस्व सेवा परिषद, पटवार संघ, राजस्थान कानूनगों संघ के सभी कार्मिकों ने सामूहिक अवकाश लिया।ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्थान कानूनगो संघ, राजस्थान पटवार संघ की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में 4 अक्टूबर 2021को हुए समझौते की क्रियान्विति की याद दिलाई गयी।
ज्ञापन में बताया कि आज तक समझोता लागू नहीं होने के कारण प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी/ कार्मिक हतोत्साहित हो कर गुरुवार से सामूहिक अवकाश पर जाने को मजबूर हुए हैं। राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के मो. इम्तियाज एवं शिव प्रसाद गौड़ ने बताया है कि पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार अवकाश पर रहे और उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की मांग की। गौड ने बताया कि राजस्थान राज्य सेवा परिषद व राज्य सरकार में हुए समझौते के बावजूद भी लंबे समय से परिषद की 7 सूत्री मांगे लंबित चल रही है।
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पर घोषित करने, तहसीलदार सेवा के पद 50 प्रतिशत पदोन्नति से व 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने,
सीधी भर्ती के आर. टी. एस को तहसीलदार पद पर संस्थित करना,पटवारी ,भू अभिलेख निरीक्षक,नायब तहसीलदार व तहसीलदार को कैडर पुनः गठित किया जाकर आवश्यकता अनुसार नवीन पद सृजित किया जाना,आर. ए. एस कैडर का रिव्यू करवाए जाने तथा तहसीलदार से आर. ए. एस के जूनियर स्केल में रिक्त पदों को पदोन्नति/ तदतर्थ पदोन्नति से भरे जाने की मांग की है।
इसके अलावा पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक के लिए स्थाई स्पष्ट स्थानांतरण नीति बनाने,
पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के वेतनमान का पुनः निर्धारण,
पटवारी पद को तकनीकी पद घौषित करते हुए पटवारी पद का वेतनमान एल 8 (ग्रेड पे 2800) निर्धारित किया जाने सहित 7 सूत्री मांग के हुए समझौते को लागू करवाए जाने की मांग की जा रही है। सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कार्मिक पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो, तहसीलदार आज व 21 अप्रैल को तहसील,उपखंड और जिला स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्मिकों ने चेतावनी दी है की यदि सरकार समझौते की क्रियान्वित को लागू नही करती हैं तो 24 अप्रैल को प्रशासन गांवों एवं शहरों के संघ अभियान का बहिष्कार किया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार राजकुमारी,गिरधारी सिंह, नायब तहसीलदार भवानी शंकर, राजस्थान कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह,राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष राकेश डूडी, कैलाश दान,रामदेव सारस्वत,श्याम सुथार,मनोज पुरोहित,शाकिर अली,अनवर अली,हरी नारायण,सिंह,सवाई,सिंह,दीपक,भियानी,प्रभुदयाल,सरोज बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।