कल दिनाक 21/04/2023 को बाद नमाज जुम्मा 3:15 बजे टीम B.D कल्ला की तरफ से जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के OSD लोकेश जी शर्मा भाई साहब का सम्मान प्रोग्राम रॉयल मोटर्स हैदरी मस्जिद गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर में रखा गया है, आप सभी सादर आमंत्रित, साथ ही पढ़े तीन बड़ी खबर,SpaceX Starship Launch: लॉन्च के 4 मिनट बाद आसमान में फट गया रॉकेट, दूसरा प्रयास फेल
आईरा समाचार संपादक इक़बाल खान बीकानेर,
SpaceX Starship Launch: लॉन्च के 4 मिनट बाद आसमान में फट गया रॉकेट, दूसरा प्रयास फेल
मंगल पर इंसानों को ले जाने वाले रॉकेट स्टारशिप को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. लेकिन लॉन्चिंग भारतीय समयानुसार 20 अप्रैल 2023 की शाम करीब सात बजे के आसपास की गई. रॉकेट को दक्षिणी टेक्सास में बोका चिका (Boca Chica) स्थित स्टारेबस (Starbase) से छोड़ा गया. लॉन्च के चार मिनट बाद करीब 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट फट गया. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि वहां क्या हुआ? यह रॉकेट इतना ताकतवर है कि पृथ्वी पर एक कोने से दूसरे तक मात्र एक घंटे के अंदर पहुंचा देगा. यानी इंटरनेशनल ट्रिप 30 मिनट या उससे थोड़े ज्यादा समय में पूरी.
Gujarat Riots: नरोदा हिंसा मामले में माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत सभी 69 आरोपी बरी, 11 लोगों की हुई थी मौत
इस हत्याकांड में 11 लोगों की मौत हुई थी. 27 फरवरी 2002 को अयोध्या से लौट रही साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे में पेट्रोल डालकर गुजरात के गोधरा में कई लोगों को जिंदा जला दिया गया था.इसके जवाब में, 28 फरवरी 2002 को गुजरात बंद की घोषणा की गई थी. इस बीच, अहमदाबाद शहर सहित पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे. इन दंगों में 28 फरवरी को नरोदा गांव के अंदर और बाहर कथित तौर पर 11 लोगों को जिंदा जला दिया गया था. दिनांक 20 अप्रैल 2023
कुल आरटी पीसीआर सैंपल : 468
पॉजिटिव : 51
अब तक पॉजिटिव : 352
एक्टिव केस : 201
By CMHO