समानता के प्रति आग्रह बहुत जरूरी -राजकुमार जीनगर बीकानेर,
समानता के प्रति आग्रह बहुत जरूरी -राजकुमार जीनगर
आईरा समाचार बीकानेर। शुक्रवार दिनांक 14-04-2023 को भारत रत्न महामानव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती पर अम्बेडकर सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर सहित महासंघ के कर्मचारीयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कर्मचारी नेता जीनगर ने कहा कि आज अंबेडकर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, पर उनमें दो गुण ऐसे हैं, जो हर भारतीय में होने चाहिए। समानता के प्रति वह प्रतिबद्ध थे, वह हर चीज को समानता की दृष्टि से देखते थे और हर भारतीय में समानता के प्रति आग्रह आज बहुत जरूरी है। दूसरा गुण यह है कि आंबेडकर पढ़ते बहुत थे, उनमें ज्ञान की आकांक्षा बहुत थी। जो हर भारतीय को ग्रहण करनी चाहिए । गरीब व् आर्थिक वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत कार्य करने वाले महान विभूति की कोटि कोटि नमन करते है ।इस दौरान किशन सिंह चौहान, भंवर, देवेन्द्र, प्रहलाद धोबी, भोजराज पंवार, सतीश नायक, नंदकिशोर राठौड़, सहित अनेक शामिल थे ।