बाईक से गिरकर युवक की मौत,उधर कुण्ड में डूब गई एक युवति
बाईक से गिरकर युवक की मौत,कुण्ड डूब गई युवति
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर । रानी बाजार इलाके में इंडिया बुक हाउस वाली गली में बाईक से गिरकर घायल हुए एक युवक की गुरूवार की रात पीबीएम होस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हो गई । वहीं जामसर के जगदेवाला में पांव फिसल कर कुण्डी में डूबकर एक युवति चल बसी। कोटगेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्यागी वाटिका धोबियों का मौहल्ला निवासी 28 वर्षीय रवि पुत्र गोपाल धोबी अपनी बाइक पर रानी बाजार इंडिया बुक हाउस वाली गली से आ रहा था,गली में अंधेरा होने और अचानक गाय आगे आ जाने से वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालात में पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उपचारधीन हालत में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में मृतक युवक के चाचा रतनलाल धोबी की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इधर जामसर थाना इलाके के गांव जगदेवाला के एक खेत में कुण्डी से पानी निकालते समय गिर डूबी युवति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जगदेवाला निवासी प्रभूराम नायक की 19 वर्षीय पुत्री पूजा खेत की कुण्डी से पानी निकाल रही थी,अचानक पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई। परिवार के लोगों ने उसे कुण्डी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली।