आईरा वार्ता न्यूज़ नेटवर्क इकबाल खान ?
बालक पर जानलेवा हमले के मामले में पिता व दादा गिरफ्तार।
बीकानेर संभाग में सूरतगढ़. मानकसर पीलीबंगा रोड के पास धोरों में 9 वर्ष के बालक को बुरी तरह जख्मी करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए सिटी पुलिस ने बालक के पिता व दादा को गिरफ्तार किया है। सिटी थाना अधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि 17 मार्च को सुबह 9:40 बजे सूचना मिली की मानकसर पीलीबंगा रोड के पास धोरों में एक घायल बालक पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची व घायल बालक को ट्रॉमा सेंटर ले गया। बालक के होंठ कटे हुए थे। चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। इसके बाद बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया। इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक मोटाराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया व जांच शुरू की गई। इस मामले में अज्ञात बालक का फोटो सोशल मीडिया में जारी की गई। हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना में एक गुमशुदगी दर्ज हुई थी जिसमें मनजीत कौर व उसका 6 वर्षीय बालक मनजोत गुम था। मनजोत के परिजनों ने सोशल मीडिया पर घायल बालक को अपना मनजोत समझा व बीकानेर जाकर उसकी सार संभाल की। वही हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने गुमशुदा महिला व उसके पुत्र को जेतो मंडी पंजाब से बरामद कर हनुमानगढ़ ले आई। इस मामले में नया मोड़ आने के बाद सिटी पुलिस ने अज्ञात बालक के परिजनों व आरोपियों की पुनः तलाश प्रारंभ की। थाना अधिकारी ने बताया कि 13 मार्च को रेलवे स्टेशन पर एक दंपत्ति, दो बच्चे व वृद्ध व्यक्ति को देखा गया लेकिन 17 मार्च को इस दंपति के साथ बालक नहीं था। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वह घायल बालक दरभंगा बिहार निवासी माधव ही निकला। माधव के पिता श्रवण चौधरी व दादा रामरसी चौधरी व उसकी मां पूजा व उसकी छोटी बहन घटना के बाद से रेलवे स्टेशन के पास एक किराए के कमरे में रह रहे थे। पुलिस ने इस मामले में श्रवण चौधरी व रामरसी चौधरी को राउंडअप का पूछताछ की तो उन्होंने माधव को मारने की नीयत से ईंट से बुरी तरह हमला करना स्वीकार किया। थाना अधिकारी ने बताया कि माधव के पिता ने पूछताछ में बताया कि माधव को अपना पुत्र नहीं मानता था ।इस वजह से माधव अपनी मामा व नानी के पास रहता था। 16 मार्च को जब माधव की मां बाजार गई तो पीछे से श्रवण चौधरी व रामरसी चौधरी बालक को सूरतगढ़ बाईपास के पास ले गए। यहां बालक पर ईंट से हमला किया। उसे मरा हुआ समझकर सुनसान जगह में पटक कर आ गए।