Logo

बीकानेर में जल्द होगी मुस्लिम महापंचायत-बैठक स्थानीय हसनेन ट्रस्ट में सामाजिक चेतना, शिक्षा एंव समाज में बढ़ रही कुरूतियो को पूर्णतय समाप्त करने हेतु रखी गई।

आईरा वार्ता न्यूज बीकानेर  आज मुस्लिम समाज बीकानेर की एक बैठक स्थानीय हसनेन ट्रस्ट में सामाजिक चेतना, शिक्षा एंव समाज में बढ़ रही कुरूतियो को पूर्णतय समाप्त करने हेतु रखी गई।एडवोकेट शब्बीर अहमद एंव पार्षद जावेद खान ने बताया कि आज बैठक में समाज के बुद्धिजीवी लोगो ने अपने अपने विचार रखे साथ ही जल्द जिला मुस्लिम महापंचायत टीम बीकानेर का गठन कर एक विशाल सभा करने का प्रस्ताव पारित भी किया।
वरिष्ठ नेता सलीम भाटी एंव रशीद अहमद गौरी ने कहा कि आज समाज मे जागरूकता लाने की काफी आवश्यकता है, समाज को आगे बढ़ाने हेतु हम सबको एकजुट होकर चलना होगा।पूर्व यूआईटी चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी कमजोर है, आज युवाओं को बेहतर विकल्प एंव सही दिशा की तरफ ले जाने का कार्य करना है।पार्षद जावेद पड़िहार एंव पार्षद आजम अली कायमखानी ने कहा कि जल्द ही शहर एंव देहात क्षेत्रों में संपर्क कर समाज के गणमान्य लोगों को साथ लेकर समाज के विकास हेतु एक मुहिम चलाने का कार्य करना है।बैठक का संचालन उमरदराज पठान एंव फ़िरोज भाटी ने किया।इसके अलावा बैठक को शरीफ समेजा, पार्षद रमजान कच्छावा, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागोरी, पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुदरत अली चौहान, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी, पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी, ताहिर हसन क़ादरी, अब्दुल सत्तार कोहरी, मुजीब खिलजी, रेलवे नेता अल्ताफ अहमद हाली, पूर्व पार्षद हसन गौरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष फरमान कोहरी, अनवर अजमेरी, नासीर तंवर, एड. असलम खान, एन डी कादरी, जावेद मांगलिया, रमजान रंगरेज, हसनेन ट्रस्ट प्रबधंन कार्यकारिणी अध्यक्ष सैय्यद अख्तर अली, सचिव अब्दुल वाहिद, नवाब अली कायमखानी, आजाद भाटी, अता हुसैन क़ादरी, अलीमुद्दीन जामी, पूर्व पार्षद दीन मो मोलानी, सलीम भुटटो, लक्की पड़िहार, तारिक सुलेमानी, रहमत अली, सलीम कुरेशी, शोफीन सम्मा, अब्दुल रहमान लोदरा, सामाजिक कार्यकर्ता रफ्तार खान, मो. अली सुलेमानी, यकीनूदीन जागा, अजरुदीन मुगल, बरकत रंगरेज, एड. इशाक अली, माजिद भाटी, महबूब अली, एड. शमशाद अली, रियाजुद्दीन पंवार सहित सेकड़ो मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने समाज हित मे अपने अपने विचार रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.