Logo

बीकानेर संभाग मुख्यालय पर बीकानर छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन करने बीकानेर पहुंचे इस दौरान राजस्थान मिरासी समुदाय के अलीमुद्दीन आदि समाज के बुद्धिजीवियों ने मुलाकात कर समाज के लिए की मांग ज्ञापन सौंपा।

आईरा समाचार अप्डेट्स इक़बाल कायमखानी, बीकानेर ,आज श्रीमान अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीकानेर संभाग मुख्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधन करने व छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन करने बीकानेर पहुंचे इस दौरान राजस्थान मिरासी समुदाय के जनाब अलीमुद्दीन एंड arbaz chandwaniउनकी पार्टी ने मिरासी समुदाय की तरफ से 6 प्रकार के ज्ञापन जिनमें मिरासी समुदाय के समस्त जातियों को घुमंतू जनजाति में शामिल करने, मिरासी समुदाय का बोर्ड गठन करने, मिरासी समुदाय की जातियों को पात्र मानकर सीधे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में जोड़ने, वर्ष 2023 के लिए वित्त की व्यवस्था करने, राजस्थान मिरासी समुदाय के लोक कलाकारों को 10 वर्ष का अनुभव को डिग्री मानकर सीधे ही विभिन्न सरकारी शिक्षण संस्थाओं में म्यूजिक टीचर पद पर नियुक्ति देने एवं आरक्षण की अलग कैटेगरी बनाई जाकर आरक्षण देने का माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं को पेश किए।मिरासी समुदाय के सभी युवा एवं वरिष्ठ साथियों से मेरी अपील है कि इस वर्ष चुनाव होने वाले हैं इसलिए ये कांग्रेस के दिग्गज नेता जहां कहीं भी चुनाव प्रचार में जाएं तो अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं से संपर्क साधते हुए ज्ञापन सौंपें।  Aaj Bharat mein lagbhag Sabhi jatiyan tarkki kar rahi hain Magar meraasi Samaj gaikar kalakar Aadi hunar hone ke bavjud bhi Har jaati vah Samaj se Piche hai Aaj Bhi bahut se log Garibi Rekha mein bahut kam log padhe likhe Hain samaj mein Aise mein is Samaj ki aur Sarkar ko Dhyan Dena chahie aur is jaati ko special Kota Lekar Sarkari Yojana vah vibhagon Mein Jagah Deni chahie Bharat ki sabse Garib Jaati Hai।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.