सुजला जिले की मांग को लेकर आज लाडनूं, जसवंतगढ़, सुजानगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सत्ता और संगठन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों से मुलाकात,अप्डेट्स अयूब आयतन भादरा
आईरा,समाचार,अयूब,आयतन भादरासुजला जिले की मांग को लेकर आज लाडनूं, जसवंतगढ़, सुजानगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सत्ता और संगठन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों से मुलाकात, मिला सुजला को जिला बनाने का आश्वासन ।
- सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज शासन सचिवालय जयपुर में राजस्थान सरकार की प्रमुख शासन सचिव उषा शर्मा व राकेश शर्मा संयुक्त शासन सचिव राजस्थान सरकार जयपुर व राम लुभाया अध्यक्ष प्रदेश में नवीन जिला बनाने हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति राजस्थान सरकार जयपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डा० सीपी जोशी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेधवाल आदी से मुलाकात कर सुजला को जिला बनाने की मांग रखी, इनकी और से आश्वासन मिला है कि आपकी बात और आपके
- ज्ञापन
- को सीएम तक पहुंचा दि जाएगी और हमारी और से नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
- सुजानगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा सीएमओ हाउस के द्वारा वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था मुख्य सचिव उषा शर्मा से वार्ता होने के बाद माननीय पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से वार्ता हुई और उन्होंने कहा लाडनूं विधायक मुकेश जी भास्कर का सुजानगढ़ के पक्ष में लिखवा दो लाडनूं विधायक का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं की मुकेश जी भाकर साहब ने सुजानगढ़ लाडनूं को संयुक्त रूप से जिला बनने की बात अपने लेटर पेड के माध्यम से दी इसके लिए सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति लाडनूं व जनहित संघर्ष मोर्चा सुजानगढ़ और लाडनूं, जसवंतगढ़, सुजानगढ़ वासी तहे दिल से स्वागत करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं अब जल्द सुजला जिला बनेगा और घोषणा नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
-
प्रतिनिधिमंडल में सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति लाडनूं के संयोजक युवा नेता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयराम बुरड़क, एडवोकेट हरीश मेहरडा, भंवरलाल पांडर, नन्द किशोर स्वामी जसवंतगढ़, जनहित संघर्ष मोर्चा सुजानगढ़ के संयोजक एडवोकेट राम कुमार मेधवाल, पार्षद सराज खां सुजानगढ़, एडवोकेट बनवारी लाल बिजारणीया, शिवजी तिवारी, दीपक टेलर, कमल बिजारणीया, किशोर स्वामी, शिवकरण गोदारा, गुरूदेव गोदारा, ओम प्रकाश लाहोटीया, जगदेव बेड़ा, राम नारायण रूलानिया, दीनदयाल गुलेरी, जयप्रकाश बेगानी, रामचन्द्र लेगा, मुकेश माली, अशोक जी, महावीर खटीक, अर्पिता शर्मा सुजानगढ़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।