आवारा किस्म के छोकरो पर पुलिस का शिकंजा, आवारगी करते हुवे दो को पकड़ा,
आईरा समाचार बीकानेर। अपराधियों पर कानूनी शिंकजा कसने में जुटी नोखा पुलिस ने कल रविवार को कस्बे मे काले शीशे लगी बौलेरों कैंपर में आवारागर्दी करते घूम रहे दो जनों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी जब्त कर ली। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे में बंपर के आगे लोहे गाटर लगी व ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी से कुछ असामाजिक तत्व आवारागर्दी झगड़ा फसाद की नियत से घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौका स्थल पर पहुंच कर बौलेरों कैंपर में सवार रामकिशन पुत्र मोटाराम खाती और मनीष पुत्र भैराराम को गिरफ्त में लिया। दोनों आरोपी नोखा कस्बे के ही रहने वाले है। जो अपने साथियों के साथ आपराधिक प्रवृति के एक हिस्ट्रीशीटर की बोलेरो कैम्पर गाड़ी के आगे पीछे गाटर लगाकर ब्लैक फिल्म लगाकर आवारागर्दी कर रहे थे। सीआई ने बताया कि इलाके में बदमाशी और आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।